राघव शर्मा की रिपोर्ट
बरसाना। तीर्थ नगरी बरसाना में लाखों श्रद्धालु लाड़लीजी की शरण मे नव वर्ष मनाने के लिए आएंगे। श्रद्धालुओं को राधारानी के सहज दर्शन हो सकें इसके लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी पूर्ण कर ली है। बरसाना के लिए यातायात प्लान तैयार किया है। इसमें भारी वाहनों का बरसाना में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
नववर्ष पर श्रद्धालु अपनी आराध्य राधारानी के निज महल में राधारानी के दर्शन कर नव वर्ष का आगाज करेंगे। इसी को देखते हुए इलाका पुलिस ने भी अपनी तैयारियो को अंतिम रूप दिया है। बरसाना आने के लिए दिल्ली एनसीआर के और से आने वाले मार्ग नंदगांव मार्ग पर श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो इसके लिए पुलिस पिकेट की व्यवस्था की गई है। गोवर्धन मार्ग पर भी पुलिस पिकेट की व्यवस्था की गई है।
लाडली निज महल में पुलिस पिकेट के साथ अतरिक्त पुलिस व्यवस्था की जाएगी। कांमा राजिस्थान मार्ग पर भी पुलिस व्यवस्था की गई है। साथ ही कस्बे में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबधित रहेगा उनको वाई पास से निकाला जाएगा। उधर श्रदालुओ के छोटे वाहनों को बाईपास के माध्यम से सुदामा के पास बने पार्किंग स्थल पर रोक दिया जाएगा।
उधर मंदिर प्रबंधक ने भी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिये व्यवस्थाएं की जा रही है। नव वर्ष के अवसर पर पिछले कुछ वर्षों से देखने मे श्रद्धालुओं की संख्या में बहुत तेजी से बढ़त देखने को मिल रही है इसी को देखते हुए व्यवस्थाओं को पहले से ही दुरुस्त किया है।
थाना प्रभारी आजाद पाल सिंह का कहना है कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर पर एक पुलिस पिकेट की व्यवस्था पहले से है और नव वर्ष पर अतिरिक्त पुलिसबल की व्यवस्था की जाएगी। बरसाना आने वाले श्रद्धलुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए बरसाना आने वाले तीनों मार्गों पर पुलिस तैनात रहेगी। बड़े वाहनों का प्रवेश कस्बे में प्रतिबंधित रहेगा।