आगरा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो तो जल्द ही आगरा से गोवा एवं अन्य शहरों के बीच हवाई उड़ान शुरू हो सकती है। इसके लिए एयर इंडिया ने खेरिया हवाई अड्डा के विमानपत्तन विभाग को अपना शेड्यूल भेज दिया है। गोवा एयरपोर्ट पर टाइम स्लाट अभी नहीं मिल पा रहा है। वहीं, जूम एयरवेज भी दिल्ली, भोपाल, इंदौर और लखनऊ के बीच उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए स्टाफ नियुक्त करने के साथ ही अन्य तैयारियां की गई हैं।
ताजनगरी से गोवा घूमने जाने वालों की संख्या कम नहीं है। इस साल उनका गोवा का सफर और आसान होने जा रहा है। एयर इंडिया ने खेरिया हवाई अड्डे पर 27 मार्च तक के लिए टाइम स्लाट मांगा है। प्रबंधन ने इसे स्वीकृति भी प्रदान कर दी है। योजना के अनुसार, सप्ताह में एक दिन शनिवार को पूर्वाह्न 11.40 बजे यह फ्लाइट गोवा से आएगी। गोवा एयरपोर्ट प्रबंधन से इस फ्लाइट के शेड्यूल को स्वीकृति मिलनी बाकी है।
वहां की हरी झंडी मिलने के साथ ही आगरा-गोवा के बीच हवाई सेवा शुरू हो जाएगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। कई प्रमुख शहरों के बीच भी हवाई उड़ान शुरू होने जा रही है। जूम एयरवेज ने 12 जनवरी से चार शहरों के बीच फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है।
इससे न सिर्फ पर्यटन बल्कि शहरवासियों को भी काफी लाभ होगा। इन शहरों के बीच आवागमन में उनका समय बचेगा। हालांकि इन रूटों पर पिछले साल भी हवाई उड़ानें प्रस्तावित थीं लेकिन लाकडाउन के चलते योजना मूर्त रूप नहीं ले पाई थी। एक बार फिर इस पर कवायद शुरू हुई है।