सफल उद्यमी कैसे बनें विषय पर हुआ व्याख्यान
मथुरा। मंगलवार को राजीव एकेडमी फार टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट में बीबीए पंचम सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए सफल उद्यमी कैसे बनें विषय पर आनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। वक्ता डीन (मैनेजमेंट) टेक्निआ इंस्टीट्यूट आफ एडवांस स्टडीज (नई दिल्ली) की प्रोफेसर (डा.) रश्मि गुजराती ने छात्र-छात्राओं को सफल उद्यमी बनने के तौर-तरीके बताए तथा आह्वान किया कि वह नौकरी के पीछे भागने की बजाय स्वयं का उद्यम स्थापित कर रोजगार प्रदाता बनें।
डा. रश्मि गुजराती ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सफल उद्यमी बनने के लिए शैक्षिक नेतृत्व, उचित रणनीतिक सोच, टीम निर्माण और अनुसंधान के साथ ही परामर्श गतिविधियों तथा संसाधनों के विकास के लिए पर्याप्त विश्वसनीयता जरूरी है। उन्होंने कहा कि सफल उद्यमिता के लिए युवा पीढ़ी को कौशल विकास पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
डा. रश्मि गुजराती ने कहा कि स्टार्टअप में वही कुशल कम्पनी कही जाएगी जो एक या अधिक उद्यमियों द्वारा स्थापित की गई हो ताकि एक अद्वितीय उत्पाद या सेवा विकसित कर इसे बाजार में उतारा जा सके। स्टार्टअप समीकरण पर चर्चा करते हुए रिसोर्स परसन ने कहा कि एक नया व्यवसाय नवाचार, प्रौद्योगिकी जुनून का विचार है। भारत सरकार द्वारा किए गये स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के बारे में उन्होंने कहा कि यह नए उद्यमियों को प्रेरणा प्रदान करने वाली स्कीम है।
विद्यार्थियों के साथ अपने विचार साझा करते हुए उन्होंने प्रसिद्ध उद्यमियों के उदाहरण प्रस्तुत किये और नया व्यवसाय शुरू करने के लिए नए-नए टिप्स दिये। डा. रश्मि गुजराती ने प्रशिक्षित और पढ़े-लिखे विद्यार्थियों से सफल उद्यमी बनकर नौकरी प्रदाता बनने को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे स्वयं का उद्यम स्थापित कर अपने राष्ट्र के पढ़े-लिखे प्रशिक्षित युवाओं को नौकरी प्रदान कर राष्ट्रसेवा में अपना अमूल्य योगदान प्रदान कर सकते हैं।
संस्थान के निदेशक डा. अमर कुमार सक्सेना ने वक्ता प्रोफेसर (डा.) रश्मि गुजराती का आभार मानते हुए छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि उन्होंने आज के व्याख्यान में जो कुछ भी सीखा और जाना है उस पर अमल करने का संकल्प लें। डा. सक्सेना ने कहा कि देश के आर्थिक विकास में युवा पीढ़ी अपना अहम योगदान दे सकती है।