मथुरा। यूपी की योगी सरकार अब आगामी पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान कर्मचारियों की ड्यूटी ऑन लाइन करने जा रही है। इसके लिए सरकार ने जिला प्रशासन से सभी विभागों से कर्मचारियों का डाटा मांगा गया है।
आपको बता दें कि पहले न सिर्फ पंचायत चुनाव बल्कि अन्य सभी चुनावों में स्थानीय स्तर पर ड्यूटी लगाई दी जाती थी। निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि के रुप में जनपद में जिला प्रशासन की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी होती थी।
मिली जानकारी के अनुसार अब चुनाव में चुनाव कर्मी की ड्यूटी ऑनलाइन फीडिंग के माध्यम से लखनऊ से ही लगाई जाएगी। हालांकि, इसमें भी संभावना रहेगी कि यदि कोई बीमार है या आशक्त है या फिर ड्यूटी करने में सक्षम नहीं है तो उस कर्मचारी का नाम काटा जा सकता है।
इस काम में पारदर्शिता लाने का उद्देश्य यही है कि पूर्व में पंचायत चुनावों में मतदान कर्मचारी अपने रिश्तेदार या फिर अपने क्षेत्र में अपनी ड्यूटी लगवा लिया करते थे। जिसके चलते चुनाव में धांधली की आशंका बनी रहती थी। इस शंका को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश शासन और निर्वाचन विभाग द्वारा अब यह कदम उठाया गया है।