मथुरा। बार एसोसिएशन मथुरा द्वारा नवागत जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्रा और नवागत जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल का स्वागत समारोह बौहरे कन्हैया लाल हॉल में किया गया। अधिवक्ताओं ने उनका पुष्प मालाओं और स्मृति चिह्न देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
बुधवार को स्वागत समारोह में सर्वप्रथम जनपद न्यायाधीश यशवंत कुमार मिश्रा ने बौहरे कन्हैया लाल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील कुमार चतुर्वेदी द्वारा ने भी बौहरे कन्हैया लाल की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया गया। स्वागत समारोह की अध्यक्षता बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा की गई। सभागार में उपस्थित मोटर एक्सीडेंट क्लेम के प्रभारी रनवीर सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर का भी स्वागत किया।
नवागत जनपद न्यायाधीश एवं नवागत जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक एवं न्याय व्यवस्था को और अच्छा करने का प्रयास निरंतर किए जाएंगे। मथुरा को रोल मॉडल के रुप में सभी जानें ऐसा प्रयास सभी को अपने-अपने स्तर से करना चाहिए।
स्वागत करने वालों में बार अध्यक्ष अध्यक्ष सुशील शर्मा एवं सचिव सुनील कुमार चतुर्वेदी एवं श्याम सुंदर जादौन, उपाध्यक्ष के.के. यादव संयुक्त सचिव, शैलेष दुबे आडीटर, प्रवीन कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष के अलावा सुनील भार्गव, त्रिलोक चन्द्र शर्मा, अजय चौधरी, ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष कमलकान्त उपमन्यु, स्पेशल डीजीपी पास्को अलका उपमन्यु, सूर्यवीर सिंह, महावीर पाण्डेय, दिनेश चन्द्र शर्मा, मनोज शर्मा, रामपुर वाले, शिवकुमार लवानियां,अनीता चावला, अजय उपाध्याय, राकेश शर्मा, इन्द्र कुमार वशिष्ठ, चन्द्रमोहन अग्रवाल, संतोष शर्मा,अजीत तेहरिया, मुकेश खंडेलवाल, श्याम बाबू गौतम, शिवराम तरकर, रनवीर तेहरिया, मुकेश खण्डेलवाल, श्यामबाबू गौतम, शिवराम तरकर, रनवीर चौधरी, राजेन्द्र माहेश्वरी, चौ. महावीर सिंह, अशोक पारीक, राधाचरण उपाध्याय शामिल थे।