Saturday, April 5, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 09 जनवरी 2021, शनिवार

आज का पञ्चांग: 09 जनवरी 2021, शनिवार

आज शनिवार को पौष बदी एकादशी 19:19 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , सफला एकादशी व्रत ( सभी के लिए ) , सुरुप द्वादशी व्रत (पंचांग भेद से कल भी ) , श्री अन्नपूर्णा व्रत पूर्ण , बुध पश्चिम में उदय 12:49 पर , शनि पश्चिम में अस्त 08:11 पर , प्रयागराज में कल्पवास प्रारम्भ , ऊँट महोत्सव प्रारम्भ (दो दिन , बीकानेर ) ,भगवान श्री पाश्र्वनाथ जयन्ती ( जैन , पौष कृष्ण एकादशी ) , भगवान श्री चन्द्रप्रभु जयन्ती ( जैन , पौष कृष्ण एकादशी ) , सर छोटूराम स्मृति दिवस , श्री रामसुंदर दास जयन्ती , श्री हरगोविन्द खुराना जयन्ती (नोबेल पुरस्कार से सम्मानित ) , श्री महेन्द्र कपूर जयन्ती , राष्ट्रीय स्थैतिक बिजली दिवस व प्रवासी (अनिवासी) भारतीय दिवस।_

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- पौष
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- एकादशी-19:19 तक
  • पश्चात- द्वादशी
  • नक्षत्र- विशाखा-12:33 तक
  • पश्चात- अनुराधा
  • करण- बव.-08:31 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- शूल-15:00 तक
  • पश्चात- गण्ड
  • सूर्योदय- 07:15
  • सूर्यास्त- 17:41
  • चन्द्रोदय- 28:10
  • चन्द्रराशि- वृश्चिक-दिनरात
  • सूर्यायण (सायन)- उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:07 से 12:49
  • राहुकाल- 09:51 से 11:59 तक
  • ऋतु- शिशिर
  • अवधि- सर्दियों का मौसम
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को पौष बदी द्वादशी 16:54 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , प्रदोष व्रत ( कृष्ण ), सुरुप द्वादशी व्रत , सूर्य उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में 25:44 पर, बुध श्रवण नक्षत्र में 30:20 पर, व्यतीपातमहापात 11:38 से 19:53 तक, दग्धयोग सूर्योदय से 16:53 तक , राज-मृत्यु योग सूर्योदय से 10:49 तक, आचार्य श्री विमलसागर जी समाधि ( जैन , पौष कृष्ण द्वादशी ), श्री सम्पूर्णानंद स्मृति दिवस , ताकशंद समझौता दिवस व विश्व हिन्दी दिवस।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments