Monday, April 21, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 10 जनवरी 2021, रविवार

आज का पञ्चांग: 10 जनवरी 2021, रविवार


आज रविवार को पौष बदी द्वादशी 16:54 तक पश्चात् त्रयोदशी शुरु , प्रदोष व्रत ( कृष्ण ), सुरुप द्वादशी व्रत , सूर्य उत्तराषाढ़ा नक्षत्र में 25: 44 पर , बुध श्रवण नक्षत्र में 30:20 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र10:50 से , व्यतीपातमहापात 11:38 से 19:53 तक , दग्धयोग सूर्योदय से 16:53 तक , राज-मृत्यु योग सूर्योदय से 10:49 तक , आचार्य श्री विमलसागर जी समाधि ( जैन , पौष कृष्ण द्वादशी ), श्री सम्पूर्णानंद स्मृति दिवस , ताकशंद समझौता दिवस व विश्व हिन्दी दिवस।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- पौष
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- द्वादशी-16:54 तक
  • पश्चात- त्रयोदशी
  • नक्षत्र- अनुराधा-10:50 तक
  • पश्चात- ज्येष्ठा
  • करण- तैतिल-16:54 तक
  • पश्चात- गर
  • योग- गण्ड-11:48 तक
  • पश्चात- वृद्धि
  • सूर्योदय- 07:15
  • सूर्यास्त- 17:41
  • चन्द्रोदय- 29:18
  • चन्द्रराशि- वृश्चिक-दिनरात
  • सूर्यायण (सायन)- उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:07 से 12:49
  • राहुकाल- 16:23 से 17:41
  • ऋतु- शिशिर
  • अवधि- सर्दियों का मौसम
  • दिशाशूल- पश्चिम

कल सोमवार को पौष बदी त्रयोदशी 14:34 तक पश्चात् चतुर्दशी शुरु , मास शिवरात्रि व्रत , विघ्नकारक भद्रा 14:33 से 25:28 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , श्री कैलाश सत्यार्थी जन्म दिवस , श्री बाबूलाल मरांडी जन्म दिवस , श्री राहुल द्रविड़ जन्म दिवस , श्री लालबहादुर शास्त्री स्मृति दिवस , सड़क सुरक्षा सप्ताह (11-17 जनवरी , इस साल कन्फर्म नहीं)।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments