बरसाना। राधारानी की सखी इंदुलेखा के गांव आजनोख रामभक्तों ने बैंडबाजों के साथ श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई। हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए लोगों से सहयोग की अपील की है।
रविवार को श्रीराम शोभायात्रा का शुभारंभ संत वैष्णव दास महाराज, सुभाष ठाकुर, पप्पू ठाकुर द्वारा किया गया। वैष्णव दास महाराज ने डोला में विराजमान राम के चित्रपट पर पुष्प वर्षा कर आरती उतारकर किया। शोभायात्रा का समापन अंजन बिहारी मंदिर पर किया गया। शोभायात्रा में हरि सिंह, नारायण सिंह आदि सभी गांववासी उपस्थित रहे थे।