Sunday, September 22, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़वृंदावन के मिनी कुंभ में आ सकते हैं यूपी के सीएम, राधारमण...

वृंदावन के मिनी कुंभ में आ सकते हैं यूपी के सीएम, राधारमण मंदिर के पद्मनाभ गोस्वामी ने सीएम से की मुलाकात

वृंदावन। वृंदावन के प्राचीन सप्तदेवालयों में से एक राधारमण मन्दिर के सेवाधिकारी पद्मनाभ गोस्वामी एवं समाजसेवी मयंक मृणाल मिश्रा ने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ स्थित कार्यालय में मुलाकात की। मुख्यमंत्री से वृन्दावन में लगने वाले कुम्भ मेला की व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में और यमुना में स्वच्छ जल का निरन्तर प्रवाह बने रहने को लेकर चर्चा की।


मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संत, महंत और भक्तों से कुम्भ के समय कोविड-19 के नियमों का पालन करने को कहा। इस दौरान मंदिर के सेवायत आचार्य पद्मनाभ गोस्वामी ने सीएम से भगवान राधाकृष्ण की लीला भूमि बृज मंडल को तीर्थ स्थळ घोषित करने और उन लीला स्थलों का पूर्ण संरक्षण करने का आग्रह किया है।


इससे पहले मंदिर सेवायत गोस्वामी ने सीएम योगी को श्री राधारमणजी का चित्रपट एवं कुलिया प्रसाद भेट किया। वृन्दावन आने पर श्री राधारमण लाल के दर्शन करने का निमंत्रण दिया। वहीं समाजसेवी मयंक मिश्रा ने ठाकुरजी का प्रसादी शॉल मुख्यमंत्री को भेट किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कुम्भ मेला समय वृन्दावन आने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments