मथुरा। वृंदावन में दो पहले एक मोबाइल की दुकान में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने खुलासा किया है। पुसिल ने तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 29 चोरी के मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस का दावा है कि पकड़े गए चोर मथुरा-वृ़ंदावन में मोबाइल की दुकानों को अपना निशाना बनाते थे।
एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने पत्रकार वार्ता कर बताया कि पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों शातिर चोरों में वृंदावन के हैजा अस्पताल, गौरानगर निवासी भोला पुत्र रामवीर, मथुरागेट कुम्हार मोहल्ला निवासी अजय उर्फ काका पुत्र प्रेम कुमार एवं कुम्हार मोहल्ला मथुरा गेट निवासी आकाश पुत्र रुपकिशोर उर्फ रुपा हैं।
पुलिस पूछताछ में तीनों चोरों ने बताया कि मोबाइलों की दुकान में चोरी करने से पहले उन दुकानों की रेकी करते हैं। उसके बाद सिर्फ महंगे मोबाइलों पर हाथ साफ करते थे। पुलिस पूछताछ में तीनों पकड़े गए चोरों ने पांच दिन पूर्व राधे राधे मोबाइल इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान का रोशनदान काटकर मोबाइल चोरी करने की घटना को कबूल किया है।