वृंदावन। एक बिल्डर और उसकी पत्नी ने सुनरख मार्ग स्थित एक आवासीय कालोनी में हंगामा काटा। शिकायत पर कॉलोनी में जांच करने पहुंची रेरा की टीम को गिऱफ्तार कराने की धमकी दी। बिल्डर ने कालोनी में रह रहे डॉक्टर और उसकी पत्नी एवं सोसायटी में रहने वाले लोगों के साथ गालीगलौच कर जान से मारने की धमकी दी है। इस संबंध में डॉक्टर और कालोनी में रह रहे लोगों ने बिल्डर और उसकी पत्नी के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है। वहीं घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
एक आवासीय कालोनी निवासी केतकी चौहान और डॉ. अभिषेक शर्मा ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कालोनी में खामियोंं को लेकर रेरा में शिकायत की गई थी। इस पर रेरा के अधिकारियों की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल करने लगी। तभी आरोप है कि बिल्डर और उसकी पत्नी ने रेरा की टीम के साथ अभद्रता की और उसे पुलिस से गिरफ्तार करने की धमकी दे डाली।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसे और कालोनी में रहने वाले डॉ. अभिषेक शर्मा और उनकी पत्नी से गालीगलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वहीं इस संबंध में पीड़ि़त पक्ष ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी अनुज कुमार का कहना है कि डॉ. अभिषेक शर्मा द्वारा घटना की तहरीर दी गई है। जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।