लखनऊ । उत्तरप्रदेश में विधान परिषद चुनाव के नामांकन की अंतिम तारीख 18 जनवरी है। इससे पहले शुक्रवार को भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट जारी कर दी है। इस बार भाजपा ने गुरुवार को भाजपा में शामिल हुए गुजरात कैडर के रिटायर्ड आईएएस अरविंद शर्मा का नाम भी लिस्ट में शामिल किया हैै। इसके अलावा यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए भाजपा ने उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष रहे लक्ष्मण आचार्य और आरविंद शर्मा को प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि अरविंद शर्मा के आने से पार्टी का भी कद और सम्मान बढ़ेगा। साथ ही संगठन और सरकार को मजबूती मिलेगी। पार्टी की सदस्यता लेने के बाद पूर्व आईएएस ने कहा कि बीती रात मुझे पता चला कि भाजपा ज्वाइन करनी है और मैंने ज्वाइन किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अरविंद शर्मा ने धन्यवाद दिया और कहा कि मऊ जिले के बैकवर्ड गांव का व्यक्ति हूं। संघर्ष से आईएएस बना। बिना राजनीतिक बैकग्राउंड के मुझे अगर राजनीति में लाया गया है तो यह भाजपा और नरेंद्र मोदी ही कर सकते हैं, जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी निभाऊंगा।