Wednesday, November 27, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़नकल पर नकेल : मथुरा के दो कॉलेज सहित 6 हुए ब्लैक...

नकल पर नकेल : मथुरा के दो कॉलेज सहित 6 हुए ब्लैक लिस्टेड, 8 कॉलेजों को दी चेतावनी

आगरा। आगरा के डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने परीक्षा में सामूहिक नकल कराने पर मथुरा के दो डिग्री कॉलेज सहित छह कॉलेजों को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। इनमें मथुरा के दो कॉलेज सहित तीन कॉलेजों को तीन साल के लिए और इतने ही कॉलेजों को एक साल के लिए डिबार किया गया है। यह तय सत्र तक परीक्षा केंद्र नहीं बनाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त मथुरा के एक कॉलेज सहित 8 कॉलेजों को चेतावनी दी गई है।

सचल दल ने 2019-20 सत्र की मुख्य परीक्षा में नकल मिलने पर 14 कॉलेजों के खिलाफ रिपोर्ट बनाकर अनफेयर मींस कमेटी (यूएफएम) को सौंपी। इसमें मौके पर मिली नकल के आधार पर कमेटी ने तीन वर्ग बनाए। इसमें तीन कॉलेजों में तो सॉल्वर और शिक्षक विद्यार्थियों को नकल करा रहे थे, इनको तीन साल के लिए ब्लैक लिस्ट में डाला गया है।

तीन कॉलेजों में परीक्षार्थियों की ओएमआर शीट एक समान मिली, मॉडल पेपर से नकल हो रही थी। इनको एक साल के लिए काली सूची में शामिल किया गया है। आठ कॉलेजों में नकल करने वाले पकड़े गए थे, जिनको चेतावनी दी गई है। इस रिपोर्ट को परीक्षा समिति की बैठक में रखा गया, जहां पर सदस्यों ने कार्रवाई पर मुहर लगा दी।

विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राजीव सिंह ने बताया कि परीक्षा समिति ने मुख्य परीक्षा में सामूहिक नकल कराने वाले छह कॉलेज को काली सूची में शामिल किया है, इनको 2020-21 सत्र की परीक्षा में केंद्र नहीं बनाया जाएगा।

विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर ने कहा कि सचल दल ने सेंटर पर सॉल्वर, मॉडल और बोल-बोलकर सामूहिक नकल कराने की रिपोर्ट दी, इस पर यूएफएम ने कार्रवाई की संस्तुति पर परीक्षा समिति ने मुहर लगा दी है।

तीन वर्ष के लिए डिबार किए जाने वाले केंद्र

1- एपीएस कॉलेज बाजना (मथुरा)।
2- श्री श्याम दास बाबा महाविद्यालय छाता, मथुरा ।
3- पंडित पूरनमल मेमोरियल एजुकेशन इंस्टीट्यूट, गभाना, अलीगढ़ ।

एक वर्ष के लिए डिबार किए जाने वाले केंद्र


1- एसएस डिग्री कॉलेज शमसाबाद आगरा ।
2- श्री गोवर्धन कॉलेज, किशनी, मैनपुरी ।
3- चौधरी माधव सिंह स्मारक महाविद्यालय, मैनपुरी ।

इन महाविद्यालयों को चेतावनी जारी की गई

1- श्रीमती लीला देवी महाविद्यालय मगना बलदेव मथुरा ।
2- आरसी शर्मा डिग्री कॉलेज लादूखेड़ा आगरा ।
3- केजीएन पीजी कॉलेज , सिकंदराराऊ , हाथरस ।
4- कौशल किशोर रामबेटी देवी वरना कॉलेज, एटा ।
5- लालाराम श्रीदेवी डिग्री कॉलेज अतरौली अलीगढ़ ।
6- श्री दाऊजी महाराज डिग्री कॉलेज बरौली अहीर आगरा ।
7- आर.एन.शिक्षा दीप कन्या महाविद्यालय शिकोहाबाद ।
8- विजेंद्र पाल सिंह नेत्रपाल सिंह महाविद्यालय देव करणपुर जलेसर एटा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments