राजेश सोलंकी
मथुरा। रविवार को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर बीएसए कॉलेज में एक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें श्रम विभाग के द्वारा स्टॉल लगाई गई और श्रम विभाग के अंदर पंजीकरण श्रमिकों की बेटियों को साइकिल वितरण की गई। यह साइकिल वितरण उन छात्राओं को की गई जिन्होंने 2020 में हाई स्कूल और इंटर की कक्षाएं पास की है।
प्रदर्शन के दौरान सहायक श्रम आयुक्त प्रभात कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में लाभार्थियों को 26 साइकिल वितरण की गई हैं और चिकित्सा सुविधा के अंतर्गत 5 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए है। उन्होंने अपील की है कि मजदूरी करने वाले सभी श्रमिक श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराएं और शासन के द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ उठाएं।