Monday, April 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़जन विरोध के चलते बैकफुट पर आया महाबली, नहीं हटा अतिक्रमण

जन विरोध के चलते बैकफुट पर आया महाबली, नहीं हटा अतिक्रमण


राघव शर्मा
बरसाना।
बस स्टैंड के सामने लक्ष्मीनारायण मंदिर के आसपास हो रहे अतिक्रमण हटाने पहुंचा लोकनिर्माण विभाग का महाबली विरोध के चलते बैकफुट पर आ गया। इतना ही नहीं दुकानदारों ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई करने का आरोप लगाया है।


शुक्रवार को लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी एके जैन पुलिस के साथ जेसीवी की मदद से लक्ष्मीनारायण मंदिर के समीप से अतिक्रमण हटाने पहुंचे। मंदिर के पास करीब एक दर्जन खोके लगे हैं। जैसे ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरु की तभी धीरे-धीरे लोग वहां जमा होने लगे। कुछ ही समय में स्थानीय दुकानदार लोकनिर्माण विभाग की इस कार्रवाई का विरोध करने लगे।

दुकानदारों ने लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी से दुकानों को हटाने के लिए किसी तरह के आदेश होने का सवाल लिया। लोग विभाग के अधिकारियोें पर मनमानी तरीके से कार्रवाई करने और पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया। विरोध बढता देख लोकनिर्माण विभाग की टीम बगैर अतिक्रमण हटाए ही वापस लौट गई।

दुकानदार जगदीश, केदार, विजेंदर, महेशचंद ने बताया कि पीडब्ल्यूडी की जमीन पर स्थाई बना रखे अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है कि जो कि वर्षों से है। लेकिन जो अस्थाई है, जिससे निर्धन लोगों की रोजीरोटी चल रही है उसे विभाग हटाना चाहता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments