राजेश सोलंकी
मथुरा। मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने शुक्रवार को बाजना रोड के देवीपुरा श्यामा वाटर पार्क के समीप बनी अवैध कॉलोनी को ध्वस्त कर दिया। जिससे कॉलोनाइजर और आसपास रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया। यह कार्रवाई एसडीएम राजीव उपाध्याय की मौजूदगी में की गई।
मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के मुताबिक कॉलोनाइजर सुरेश चंद्र अग्रवाल ने एमवीडीए स बगैर नक्शा पास कराए और विकास शुल्क जमा किए एक कालोनी बनाई। डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय के निर्देशन में सुरेशचन्द्र अग्रवाल द्वारा विकसित कॉलोनी को ध्वस्त करा दिया गया। कार्यवाही के दौरान एमबीडीए के आला अधिकारियों के साथ-साथ भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रहा। आपको बता दें कि मथुरा-वृंदावन में दो दर्जन से अधिक अवैध कालोनियां हैं। जिन पर लंबे समय से कार्रवाई नहीं की गई।
डिप्टी कलेक्टर राजीव उपाध्याय ने बताया कि बगैर नक्शा पास किए कालोनी को विकसित किया जा रहा था। जिसे शुक्रवार को एमवीडीए के अधिकारियों की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया गया है।