राजेश सोलंकी
मथुरा। ड्राइवर और कंडक्टर की मनमानी के चलते जेनर्म बस सेवा पूरी तरह ठप हो गई है। यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की बजाय जेनर्म बसें वर्कशॉप में खड़ी रहती है और देखरेख के अभाव में कंडम हो रही हंै।जेनर्म बस सेवा की बदहाल स्थिति को देखते हुए विभाग द्वारा बस के ड्राइवर और कंडक्टरों को निर्देश दिए गए हैं कि महीने में 24 ,25 दिन ड्यूटी पर कार्यरत अवश्य रहने के निर्देश दिए थे। लेकिन यह आदेश भी ड्राइवर और कंडक्टर की मनमानी के आगे नाकाम साबित हो रहे हैं।
चालक परिचालक महीने की 24 या 25 तारीख तक तो लगातार ड्यूटी पर मौजूद रहते हैं उसके बाद सभी छुट्टी करके अपने घर चले जाते हैं और वर्कशॉप के अंदर ही बसें खड़ी रहती है। इसका खामियाजा विभाग को घाटे के रुप में झेलना पड़ रहा है वहीं यात्री यातायात साधनों से महरूम हैं।
प्रबंधक रमनलाल से बताया कि परिचालकों की कमी के चलते यह बस खड़ी हुई हैं। इसके लिए आला अधिकारियों को पहले भी सूचित कर दिया गया है। लेकिन अभी तक चालक परिचालकों की कमी के चलते कोई व्यवस्था नहीं की गई है। हालांकि आगामी माह में वृंदावन में होने वाले कुंभ के लिए शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है लेकिन आवागमन के संचालन की हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है । अब देखना होगा इस और प्रशासन का ध्यान कब तक पहुंच पाता है।