मांट। ऑल इंडिया धनगर महासभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें युवा संगठन का गठन पदम सिंह धनगर की अध्यक्षता में किया गया। वहीं समाज उत्थान के लिए मिशन परिवर्तन को लेकर चिंतन किया गया और युवाओं को शिक्षा, रोजगार दिए जाने पर जोर दिया गया। युवा जिलाध्यक्ष वी के धनगर ने सभी नवीन पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश चंद धनगर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। “मिशन परिवर्तन” के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बेसिक शिक्षा की मजबूती एवं गुणवत्ता के लिए कार्य करने की जिम्मेदारी दी। शिक्षा अगर मजबूत होगी तो समाज का विकास होगा, सामाजिक कुरीतियां खत्म होंगी। सामाजिक सौहार्द बढ़ेगा। धनगर आरक्षण पर गहन चर्चा की गई। समाज के नवयुवकों को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से रोजगार से जोड़ने के लिए प्रेरणा दी।