अरुण यादव
वृंदावन। नवीन उप कृषि मंडी स्थल के व्यापारियों, आढतियों और किसानों ने बैठक रविवार को आयोजित की। जिसमें सर्वसम्मति से मंडी को हर माह की अंतिम तारीख को बंद रखने का निर्णय लिया गया।
सब्जी व्यापारी अफसर ने बताया कि मंडी बंद होने की सूचना पूर्व में न दिए जाने के कारण किसान अपनी सब्जी फल आदि लेकर मंडी पहुंचे, तो उन्हें मंडी बंद होने के कारण मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। वही मंडी से सब्जी आदि खरीदने आने वाले ग्राहक भी माल न मिलने के कारण वापस लौट गए।