अरुण यादव
वृंदावन। मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता ने वृंदावन कुम्भ मेला बैठक की तैयारियों का जायजा लिया। कुंभ में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा हो रहे कार्यांे में गुणवत्ता की कमी को लेकर मंडलायुक्त ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने अधिकारियों को सभी कार्य गुणवत्ता को ध्यान में रखकर करने के निर्देश दिए हंैं। उन्होंने कुंभ मेला की तैयारियों को लेकर संतों से बात की।
गुरुवार शाम को डीएम एवं अन्य कार्यदायी संस्थाआें के अधिकारियों के साथ मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता ने अधिकारियों और सन्तों के साथ बैठक की। इसके बाद कुम्भ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। जहां चल रहे कार्यों में कमियां मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को सभी कार्य समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के दिशानिर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि यमुना में स्वछ जल एवं सन्तों एवं संस्थाओं को शिविर के लिए भूमि आवंटन आदि कार्य भी जल्द कराने के निर्देश दिए। वहीं डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि कोरोनाकाल को देखते हुए भी व्यवस्था की जा रही हैं। वहीं सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाएगा।