Saturday, October 19, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़अधिवक्ताओं के लिए बनाया जाए सुरक्षा अधिनियम कानून

अधिवक्ताओं के लिए बनाया जाए सुरक्षा अधिनियम कानून


मथुरा। राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में दिया है। ज्ञापन में अधिवक्ता मंच ने मांग की है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए कानून बनाया जाए और बुजुर्ग अधिवक्ताओं को पेंशन दी जाए।

राष्ट्रीय संयुक्त अधिवक्ता मंच की अल्का शर्मा ने बताया कि शुक्रवार को जिला मुख्यालय में तीन सूत्रीय ज्ञापन संगठन ने दिया है। इस ज्ञापन में अधिवक्ताओं के लिए तीन मांगें की है। जिनमें अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षा अधिनियम कानून बनाया जाए, 60 साल से अधिक आयु के अधिवक्ताओं को पेंशन दी जाए और अधिवक्ताओं का मेडिकल क्लेम निर्धारित किया जाए।

उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शासन और प्रशासन अधिवक्ताओं की इन मांगों पर विचार कर पूरा करने का प्रयास करेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments