Friday, October 18, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़जी.एल. बजाज में मथुरा के श्रेष्ठ 37 स्कूलों के प्रधानाचार्य-उप-प्रधानाचार्य सम्मानित

जी.एल. बजाज में मथुरा के श्रेष्ठ 37 स्कूलों के प्रधानाचार्य-उप-प्रधानाचार्य सम्मानित


श्रेष्ठ गुरुजनों को प्रदान किए गुरु महर्षि संदीपनि ऋषि अवार्ड


मथुरा। तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में ब्रज मण्डल में उत्कृष्ट स्थान रखने वाले जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के सभागार में शुक्रवार को हुए गरिमामय समारोह में मथुरा जनपद के श्रेष्ठ 37 स्कूलों के प्रधानाचार्यों और उप-प्रधानाचार्यों को गुरु महर्षि संदीपनि ऋषि अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह से पूर्व संस्थान की निदेशक डा. नीता अवस्थी ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित किया।


मथुरा जनपद के श्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों के प्रधानाचार्यों और उप-प्रधानाचार्यों को सम्मानित करने से पहले संस्थान की निदेशक डा. नीता अवस्थी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षक ज्ञान का महासागर होता है। वह बच्चों के भविष्य को संवारने में अपना अतुलनीय योगदान देता है। शिक्षक वह प्रकाश है जो सभी की जिन्दगी में रोशनी भरता है। ऐसे में आज जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस शिक्षकों के सम्मान का पुनीत कार्य कर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

डा. अवस्थी ने कहा कि जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस का मिशन और विजन छात्र-छात्राओं को समाज व देश की जरूरतों के मुताबिक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। युवा पीढ़ी का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास ही संस्थान का मूलमंत्र है।

इस अवसर पर डा. मंधीर वर्मा और डा. रमाकांत बघेल ने जी.एल. बजाज ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस की उपलब्धियों और इसकी विकास यात्रा पर विस्तार से प्रकाश डाला। जी.एल. बजाज संस्थान अपने मेधावी छात्र-छात्राओं को पिछले चार साल से स्कालरशिप प्रदान कर रहा है। बीते साल यहां के 111 छात्र-छात्राओं को 34 लाख रुपये की स्कालरशिप प्रदान की गई। कोरोना संक्रमण के बावजूद यहां के 89 फीसदी छात्र-छात्राओं को उच्च पैकेज पर राष्ट्रीय-बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में सेवा का अवसर मिला। किसी संस्थान की गरिमा शिक्षकों की काबिलियत पर निर्भर करती है। अब तक यहां के सुयोग्य शिक्षकों के 100 से अधिक रिसर्च पेपर तथा 25 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं।

संस्थान की निदेशक डा. नीता अवस्थी, डीन स्टूडेंट वेलफेयर डा. श्रवण कुमार, डा. जगवीर सिंह, डा. मंधीर वर्मा, डा. रमाकांत बघेल तथा रजिस्ट्रार विपिन आदि के करकमलों से सम्मानित होने वाले प्रमुख स्कूलों के प्रधानाचार्यों और उप-प्रधानाचार्यों में सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल छाता, सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल कोसीकलां, एम.डी. जैन पब्लिक स्कूल कोसीकलां, एसपीएस इंटरनेशनल एकेडमी कोसीकलां, राजीव इंटरनेशनल स्कूल, माडर्न इंटरनेशनल एकेडमी कोसीकलां, कान्हा माखन पब्लिक स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल कैंट, केन्द्रीय विद्यालय रिफाइनरी नगर, सेंट पाल स्कूल, बल्देव पब्लिक स्कूल, श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर, ज्ञानदीप शिक्षा भारती, रतन लाल फूल कटोरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर, पी.डी. धानुका सरस्वती विद्या मंदिर, हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती विद्या मंदिर, पार्वती राधाकिसन फार्मा स्कूल, रमन लाल शोरावाला पब्लिक स्कूल, सम्विद गुरुकुलम स्कूल, श्री अनार देवी खण्डेलवाल बालिका पालीटेक्निक, किशोरी रमन बालिका इंटर कालेज, जनता इंटर कालेज नौझील, बाजना इंटर कालेज बाजना, स्यमबियोसिस एज्यूकेशनल एकेडमी, पी.एम.वी. पोलीटेक्निक, एमपीएससी ग्रेस कान्वेंट स्कूल, इम्पीरियस एकेडमी प्रा.लि. भूतेश्वर, राष्ट्रीय इंटर कालेज सुरीर, माउण्ट हिल एकेडमी, सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, विद्या देवी जिन्दल स्कूल कोसीकलां, सीएसआरवी विद्या आश्रम स्कूल चौमुंहा आदि शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments