Saturday, April 19, 2025
Homeजुर्मपुलिस ने चोरी की दो भैंसों के साथ एक व्यक्ति को किया...

पुलिस ने चोरी की दो भैंसों के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

बरसाना। पुलिस ने भंैस चोरी का खुलासा किया है। भैंस चोरी के आरोप में पकड़े एक व्यक्ति से चोरी की 2 भैंस और हथियार बरामद किया है। पुलिस ने भैंस चोरी के मामले में पकडे़ गए व्यक्ति को जेल भेज दिया है।

बरसाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर भडौखर महराना के जंगलों से थाना कांमा के लेवड़ा गांव निवासी रफीक उर्फ भोपा पुत्र आसू को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने दो चोरी की भैंस, एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने चोरी के आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है।

बरसाना थाना प्रभारी आजादपाल सिंह ने बताया कि 7 फरवरी को नन्दगांव स्थित भूरे का थोक निवासी विष्णु पुत्र मुरारी लाल की दो भैंस चोरी हुई थी। भैंस स्वामी ने घटना की एफआईआर बरसाना थाने में दर्ज कराई थी। चोरी गई दोनों भैंस राजस्थान निवासी रफीक से बरामद करके विष्णु को सौंप दी हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments