- गरिमामय समारोह में समाजसेवियों को किया गया सम्मानित
- डा. रामकिशोर अग्रवाल ने सभी सुविधाओं से युक्त मैरिज होम बनाने का किया आह्वान
मथुरा। समाज सेवा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाली मथुरा जनपद की शख्सियतों को बुधवार को अग्रवाल सभा वृन्दावन द्वारा स्थानीय धर्मशाला निकट शाहजी मंदिर में एक गरिमामय समारोह में सम्मानित किया गया। नगर निगम के उप-सभापति राधाकृष्ण पाठक का सम्मान गिरीश सर्राफ तथा सभापति मुरलीधर अग्रवाल ने, सभा के नए संरक्षक श्याम सुन्दर वेरीवाला (नि. चेयरमैन श्याम स्टील इंडस्ट्रीज लिमिटेड कोलकाता) का प्रदीप सर्राफ एवं विष्णु गोयल ने, अग्ररत्न डा. रामकिशोर अग्रवाल (चेयरमैन आर.के. एज्यूकेशन हब) का उप-सभापति नीरज अग्रवाल भट्ठे वाले तथा जीतेन्द्र सर्राफ ने, कंचन लाल सर्राफ (अध्यक्ष बीएसए कालेज) का कृष्ण कुमार अग्रवाल व प्रेम किशोर मानसिंहका ने तथा रामकिशन अग्रवाल (चेयरमैन बसेरा ग्रुप) का उप मंत्री धनेन्द्र अग्रवाल बाबी व कोषाध्यक्ष अजय मूर्तिवालों ने शाल-श्रीफल व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुरलीधर अग्रवाल ने बताया कि अग्रवाल धर्मशाला के शेष कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाएगा। इसमें लिफ्ट और तीसरी मंजिल का कार्य प्रमुख हैं। लिफ्ट की जिम्मेदारी सभा के संरक्षक बाबू गनेश शरण अग्रवाल (इस्टेट बाबूलाल अग्रवाल रईस कोलकाता) द्वारा ली गई है। अग्रवाल सभा शीघ्र ही एम्बुलेंस सुविधा, मोक्ष वाहन, गरीब बच्चों की किताबें एवं फीस की व्यवस्था भी शुरू करने जा रही है। इस पुनीत कार्य में सभी संरक्षकों, पदाधिकारियों, सदस्यों एवं अग्र महानुभावों से सहयोग की अपेक्षा की गई।
उप-सभापति राधाकृष्ण पाठक ने कहा कि मैं अग्रवाल सभा हेतु हरमुमकिन मदद को 24 घण्टे तैयार हूं। इस अवसर पर अग्ररत्न डा. रामकिशोर अग्रवाल ने कहा कि अब शीघ्र ही अग्रवाल सभा सभी सुविधाओं से युक्त मैरिज होम शहर के बाहर बनाए, जोकि वृन्दावन एवं बाहर से पधारे लोगों को उचित मूल्य पर उपलब्ध हो। मैं इस कार्य के लिए अग्रवाल सभा को तन-मन-धन से मदद करने को तैयार हूं। डा. अग्रवाल ने धर्मशाला के बराबर अग्रवाल चिकित्सालय को अग्रवाल धर्मशाला में समाहित कर अन्य सेवा प्रकल्पों को शुरू करने का आग्रह किया। कंचन लाल सर्राफ ने कहा कि सभा अच्छा कार्य कर रही है और इसी तरह आगे भी करती रहेगी। रामकिशन अग्रवाल ने कहा कि अब हमें अग्रवाल सभा पर गर्व महसूस हो रहा है।
इस अवसर पर डा. एस.एस. जायसवाल, डा. ए.के. गुप्ता (होम्योपैथी), डा. नितिन गोयल (फिजियोथेरेपिस्ट), कन्हैया अग्रवाल (लाल जी कपड़े वाले), नारायण दास कंठी माला वाले, निकुंज गोयल (गोविन्दा आर्ट गैलरी) जगदीश बंसल (कुम्हेर), सीए अभिलाष अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल, कृष्णा मुकुट वाला, प्रीतम अग्रवाल, बांकेलाल बजाज, शाह प्रशांत एडवोकेट, अरुण अग्रवाल (संजय ट्रेडर्स), श्याम जी सेनेटरी वाले, सुमित मित्तल (मथुरा), गौरव अग्रवाल, विजय कपड़े वाले, मुरारीलाल अग्रवाल, रघुनंदन सर्राफ, नारायण हरि अग्रवाल, विजय गुप्ता (शीतल छाया), विपिन चूना वाले, गोपाल अग्रवाल, आलोक बंसल, गिरधारी मुकुट वाले, लक्ष्मी नारायण, राम डेरा वाले, अनिल बजाज, भोला पानीगांव वाले, दीपक अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, अजय चंदन वाले, विजय अग्रवाल, प्रदीप पानीगांव वाले, जुगल अग्रवाल, सुरेश चंद्र अग्रवाल, रीतेश बजाज आदि उपस्थित थे।