मथुरा। कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत गुरुवार को पुलिस लाइन सहित जिले के 22 केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अब पुलिस कर्मियों, होमगार्ड और सीआरपीएफ के जवानों के टीका कारण किया जा रहा है। मथुरा में 3449 सुरक्षा कर्मियों के टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण अभियान में पुलिसकर्मियों ने पूरे धैर्य और अनुशासन के साथ अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका लगवा रहे हैं।

गुरुवार को स्वास्थ्य कर्मियों के बाद अब पुलिस कर्मियों में कोरोना के टीके लगाए जा रहे हैं। गुरुवार को कोरोना वेक्सीन के द्वितीय चरण में पुलिसकर्मियों के टीकाकरण की शुरुआत हुई है। जनपद में 25 फेसिलिटी केन्द्रों पर पुलिसकर्मियों में टीकाकरण किया जा रहा है। मथुरा पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों को कोविड की वैक्सीन लगाने की शुरुआत की गई है।

एसीएमओ डॉॅ. राजीव गुप्ता ने बताया कि आज गुरुवार से सुरक्षा कर्मियों को कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है। 11, 12 एवं 18 फरवरी को जनपद के सभी 25 केन्द्रों पर टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी, होमगार्ड, सीआरपीएफ के जवान एवं अन्य सुरक्षा कर्मियों के टीका लगाए जाने हैं। इन दो तिथियों में भी यदि कुछ लोग कोरोना टीकारण से वंचित रह जाएंगे तो उनको 28 फरवरी को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने पुलिसकर्मी और होमगार्डों से अपील की है कि वह धैर्य के साथ अपनी बारी आने पर निकट के कोरोना टीका केन्द्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवा लें।