Monday, November 25, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 15 फरवरी 2021, सोमवार

आज का पञ्चांग: 15 फरवरी 2021, सोमवार

आज सोमवार को माघ सुदी चतुर्थी 27:38 तक पश्चात् पंचमी शुरु , वैनायकी तिल श्री गणेश चतुर्थी व्रत, ब्रह्मावर्त (बिठूर ) में सिद्ध श्रीगणेश मन्दिर में अभिषेक, वरद ( कुन्द ) चतुर्थी, कुन्द पुष्प से देवपूजा , सोम प्रदोष व्रत , श्रीगणेश पूजा बंगाल, शुक्र धनिष्ठा नक्षत्र में 18:31 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 18:29 तक , विघ्नकारक भद्रा 14:44 से 27:38 तक , पंचक जारी , मूल संज्ञक नक्षत्र 16:29 से , लब्धि विधान व्रत पूर्ण ( जैन ) , हिन्दी पंचांग के अनुसार माघ शुक्ल पक्ष चतुर्थी को गणेश जयंती होती है ( मतभेद ) , श्री विमलनाथ भगवान का जन्मोत्सव ( जैन , माघ शुक्ल चतुर्थी ) , लुइ-नगाई-नी ( मणिपुर ) , कवि नरेश मेहता जयन्ती , कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान स्मृति दिवस , उर्दू कवि मिर्जा गालिब असद उल्लाह बेग खान स्मृति दिवस , अंतर्राष्ट्रीय बाल कैंसर दिवस।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- माघ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- चतुर्थी-27:38 तक
  • पश्चात- पंचमी
  • नक्षत्र- उत्तरभाद्रपद-18:29 तक
  • पश्चात- रेवती
  • करण- वणिज-14:45 तक
  • पश्चात- विष्टि
  • योग- साध्य-25:18 तक
  • पश्चात- शुभ
  • सूर्योदय- 07:00
  • सूर्यास्त- 18:11
  • चन्द्रोदय- 09:13
  • चन्द्रराशि- मीन-दिनरात
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:13 से 12:57
  • राहुकाल- 08:23 से 09:47
  • ऋतु- शिशिर
  • अवधि- सर्दियों का मौसम
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को माघ सुदी पंचमी 29:48 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , श्री वसन्त पंचमी , श्री सरस्वती / वागीश्वरी पूजा / जयन्ती (माघ शुक्ल पंचमी ) , तक्षक पूजा , रतिकाम महोत्सव , मंगल कृत्तिका नक्षत्र में 07:06 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग 20:57 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 20:57 से , पंचक समाप्त 20:57 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , खटवांग जयन्ती ( माघ शुक्ल पंचमी ) , दशलक्षण (3/3) व्रतारम्भ ( जैन ) , पुष्पांजलि व्रतारम्भ ( जैन ) , धुंडिराज गोविन्द फालके उपाख्य दादासाहब फालके स्मृति दिवस , महादेव गोविंद रानाडे स्मृति दिवस व दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments