Monday, November 25, 2024
Homeजुर्मराधा माधव दिव्य देश मंदिर में लाखों की चोरी, राधारानी की मूर्ति...

राधा माधव दिव्य देश मंदिर में लाखों की चोरी, राधारानी की मूर्ति चुरा ले गए चोर

वृंदावन। चैतन्य विहार स्थित राधामाधव दिव्यदेश मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया। मंदिर से राधारानी और तीन अलवार की मूर्ति एवं सोने, चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। बताया जा रहा है अष्टधातुओं की मूर्तियां वेशकीमती थी। वहीं आभूषणों की लाखों रुपए कीमत बताई जा रही है। मंदिर के प्रबंधक की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

राधामाधव दिव्यदेश मंदिर प्रबंधक देवराज तिवारी ने बताया कि 12 फरवरी की रात्रि को पुजारी मंदिर के पट बंद करके गए थे। दूसरे दिन सुबह प्रतिदिन की तरह सुबह पुजारी पट खोलने पहुंचे तो मंदिर के गर्भगृह के दरवाजों के ताले टूटे मिले और मंदिर के अंदर से राधारानी की मूर्ति, तीन अलवार अष्टधातु की मूर्ति, दो चांदी के शठारी, चांदी की बांसुरी, दो चांद के दो चरण, सोने के दो सिहांसन, सोने का एक मंगलसूत्र एवं 25 हजार रुपए गायब मिले। पुजारी ने प्रबंधक और मंदिर के अन्य कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी। कुछ ही समय में पुलिस को चोरी की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। वहीं मंदिर के प्रबंधक देवराज तिवारी ने घटना की शिकायत कोतवाली पुलिस से की। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।


आपको बता दें कि इससे पहले भी तीर्थ नगरी वृंदावन की कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर श्रीहरिदेव दिव्यदेश मंदिर में लाखों रुपए की चोरी हुई थी। छीपी गली स्थित निम्बार्क कोट मंदिर में सैकड़ों वर्ष पुरानी वेशकीमती मूर्ति चोरी हो गई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई। लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हो सका।

कल से वृंदावन के मंदिरों में छाएगा होली का उल्लास, बृज में मनेगी 40 दिन होली

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Sunday, 14 February 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments