Monday, November 25, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़निःशुल्क चिकित्सा शिविर: के.डी. हास्पिटल के चिकित्सा शिविर में 300 बच्चों का...

निःशुल्क चिकित्सा शिविर: के.डी. हास्पिटल के चिकित्सा शिविर में 300 बच्चों का उपचार

  • गम्भीर रूप से अस्वस्थ बच्चों को किया गया भर्ती


मथुरा। के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर द्वारा आयोजित निःशुल्क शिशु रोग चिकित्सा शिविर में सोमवार को काफी उत्साह देखा गया। सुबह से ही अभिभावक अपने अस्वस्थ बच्चों को लेकर हास्पिटल आए। विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने लगभग तीन सौ बच्चों की जांच और उपचार किया गया। गम्भीर रूप से अस्वस्थ बच्चों को भर्ती कर लिया गया है, जिनका विभिन्न जांचों के बाद उपचार प्रारम्भ कर दिया गया है। यह शिविर 25 फरवरी तक चलेगा।


के.डी. हास्पिटल के शिशु रोग विभाग और मनोचिकित्सा विभाग के संयुक्त प्रयासों से आयोजित चिकित्सा शिविर में सोमवार को 0 से 18 वर्ष के लगभग तीन सौ बालक-बालिकाओं की विभिन्न रोगों की जांचें और उपचार किया गया। शिविर में शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. के.पी. दत्ता, डॉ. अभिलाषा स्मिथ, डॉ. संध्या लता, डॉ. उमेश जोशी, डॉ. नरेश कुमार, विशेषज्ञ मनोचिकित्सक डॉ. गौरव सिंह तथा शिशु रोग विभाग के रणवीर राणा, अनमोल आदि ने सेवाएं दीं। सोमवार को शिविर में बच्चों की विभिन्न जांचों के साथ ही उनका उपचार किया गया। गम्भीर रूप से पीड़ित बच्चों को भर्ती कर लिया गया है।

ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में ऐसे मनेगी 40 दिन बृज की होली

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Monday, 15 February 2021

सोमवार को शिविर में आने वाले बच्चों में कुछ बच्चे जन्मजात विकृति से पीड़ित पाए गए जिनका उपचार शिशु शल्य चिकित्सक डॉ. श्याम बिहारी शर्मा की देखरेख में किया जा रहा है। डॉ. शर्मा का कहना है कि इन बच्चों की विभिन्न जांचें करने के बाद आवश्यकता हुई तो सर्जरी भी की जाएगी। इस शिविर में के.डी. हास्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा दिल्ली, बेंगलूरु और एम्स के विशेषज्ञ शिशु रोग चिकित्सक भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिशु स्वास्थ्य शिविर में 0 से 18 वर्ष तक के बच्चों की हर समस्या का निःशुल्क निदान किया जा रहा है। शिविर में आने वाले बच्चों की सभी तरह की जांचें करने के साथ ही भर्ती बच्चों के खाने-पीने की सुविधा भी पूरी तरह से निःशुल्क की गई है। इस शिशु स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य मथुरा और उसके आसपास के जिलों के बच्चों को स्वस्थ और निरोगी रखने में मदद करना है।

आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन डॉ. रामकुमार अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार ने ब्रजवासियों का आह्वान किया कि वे के.डी. हास्पिटल की चिकित्सा सुविधाओं तथा पूरी तरह से निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अपने शिशुओं की जांच और उपचार का लाभ अवश्य उठाएं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments