Monday, November 25, 2024
Homeजुर्मपूर्व सभासद मीरा ठाकुर की हत्या का खुलासा, 2 गिरफ़्तार, 3 की...

पूर्व सभासद मीरा ठाकुर की हत्या का खुलासा, 2 गिरफ़्तार, 3 की तलाश जारी

मथुरा। वृंदावन की पूर्व सभासद मीरा ठाकुर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के 4 दिन बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से हत्या में प्रयोग की किए गए हथियार और मोटरसाइकिल बरामद की है। जबकि हत्या में शामिल 3 फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। हत्या का कारण एक प्लॉट और मृतका के पुत्र के ससुरालिजनों से चल रहा विवाद सामने आया है।

पुलिस ने मीरा ठाकुर की हत्या के आरोप में जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र रमेश तरकर एवं दीवान सिंह पुत्र रमेश तरकर निवासी शहजादपुर थाना फरह को गिरफ्तार किया है। यह दोनों मीरा ठाकुर के पुत्र राम के ससुरालिजन हैं। जबकि पुलिस को बहनोई मनमोहन, उनका दोस्त मान और रमेश की तलाश जारी है। इनकी तलाश में कोतवाली पुलिस और स्वाट टीम संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

मीरा ठाकुर की इन दो वजहों से की गई हत्या

एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया कि मीरा ठाकुर के लड़के राम की शादी रमेश तरकर निवासी थाना फरह के गांव शहजादपुर की बेटी से हुई थी। मीरा ठाकुर और बेटे के ससुरालिजनों में पिछले आठ साल से पारिवारिक विवाद चल रहा था। हत्या के दस दिन पहले मुख्य हत्यारोपी दिवान सिंह को यह जानकारी हुई थी मीरा ठाकुर ने उसकी बहन से तलाक के लिए मुकदमा दायर कर रखा है। हत्यारोपी को लगा कि उसकी बहन को वह लोग छोड़ देंगे। इसलिए मीरा ठाकुर की हत्या की योजना बनाई।


इस हत्या के पीछे एक और कारण सामने आया है। कि मृतका पूर्व सभासद मीरा ठाकुर और पुत्र के ससुरालिजनों में चौमुहां में एक प्लॉट को लेकर भी विवाद है। हत्यारोपी दीवार सिंह की बहन के नाम उस प्लॉट की रजिस्ट्री है। मीरा ठाकुर लगातार दबाव बना रही थी कि वह प्लॉट उनके नाम वापस हो जाए। इन बातों को लेकर दीवान सिंह ने अपने पांच अन्य साथियों के साथ पूर्व सभासद मीरा ठाकुर की हत्या को अंजाम दिया।

ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में ऐसे मनेगी 40 दिन बृज की होली

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Monday, 15 February 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments