फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में पुलिस ने बड़े पैमाने पर गांजा का जखीरा जब्त किया है। पुलिस टीम ने चार कुंतल, 58 किलो गांजा के साथ आठ तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में ढाई करोड़ आंकी जा रही है।
एसएसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना नसीरपुर पुलिस और एसओजी की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। सूचना मिली थी कि रसूलपुर क्षेत्र के रपड़ी पर बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की थी। जहां मुठभेड़ में पुलिस ने आठ बदमाशों को पकड़ लिया। इनके पास से चार क्विलंटल 58 किलो गांजा पुलिस के मुताबिक इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ढाई करोड़ है। वहीं, एक ट्रक, अवैध तमंचा, तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार, कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए नशे के सप्लायर मथुरा में विदेशी लोगों को इसकी सप्लाई करते थे। इस बार सप्लाई करने से पहले ही पकड़े गए। कुछ माल वह फिरोजाबाद में भी चुनिंदा लोगों को बेचते थे।
तस्करों ने यह बताए नाम
गिरफ्तार तस्करों ने पुलिस को अपने नाम महेश बादल पुत्र गोपाल बादल, सत्यभान पांडेय पुत्र सूरजभान पांडेय निवासी खायरा थाना छाता मथुरा हाल निवासी वसुन्धरा इन्क्लेव थाना कोसी मथुरा, कन्हैयालाल पाण्डेय पुत्र करनदेप निवासी पेलखू थाना बरसाना मथुरा, अश्वनी कुमार पुत्र धनुदेव शर्मा निवासी ग्राम भदावल थाना छाता मथुरा हाल निवासी गिन्नी कालोनी थाना छाता मथुरा, राजीव शर्मा उर्फ राजू पुत्र महावीर शर्मा निवासी ग्राम खायरा थाना छाता जनपद मथुरा, विष्णु सरदार पुत्र सुखदेव सरदार निवासी कुमड़ी थाना मौहलपौदा जनपद सुंदरगढ़ उडीसा, कुन्ना टूडू पुत्र धन्नू टुडडू निवासी नालकोनगर जनपद अन्गुल उडीसा, माधव सिंह पुत्र धुरनी सिंह निवासी काण्डेश्वर सिसोहटी थाना नालकोनगर, जनपद अन्गुल उडीसा हैं। पुलिस ने टीम को 25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार दिया है।