Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग : 16 फरवरी 2021,मंगलवार

आज का पञ्चांग : 16 फरवरी 2021,मंगलवार

आज मंगलवार को माघ सुदी पंचमी 29:48 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , श्री वसन्त पंचमी , श्री सरस्वती / वागीश्वरी पूजा / जयन्ती (माघ शुक्ल पंचमी ) , तक्षक पूजा , श्री रतिकाम महोत्सव , मंगल कृत्तिका नक्षत्र में 07:06 पर , सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग 20:57 से सूर्योदय तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 20:57 से , पंचक समाप्त 20:57 पर , मूल संज्ञक नक्षत्र जारी , होलिका स्थापना ( माघ शुक्ल पंचमी ) , श्री खटवांग जयन्ती ( माघ शुक्ल पंचमी ) , दशलक्षण (3/3) व्रतारम्भ ( जैन ) , पुष्पांजलि व्रतारम्भ ( जैन ) , धुंडिराज गोविन्द फालके उपाख्य दादासाहब फालके स्मृति दिवस , महादेव गोविंद रानाडे स्मृति दिवस व दिल्ली पुलिस स्थापना दिवस।

  • शक सम्वत- 1942
  • विक्रम सम्वत- 2077
  • मास- माघ
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- पंचमी-29:48 तक
  • पश्चात- षष्ठी
  • नक्षत्र- रेवती-20:57 तक
  • पश्चात- अश्विनी
  • करण- बव.16:39 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- शुभ-25:48 तक
  • पश्चात- शुक्ल
  • सूर्योदय- 06:59
  • सूर्यास्त- 18:11
  • चन्द्रोदय- 09:43
  • चन्द्रराशि- मीन-20:57 तक
  • पश्चात- मेष
  • सूर्यायण – उत्तरायण
  • गोल- दक्षिणगोल
  • अभिजित- 12:13 से 12:57
  • राहुकाल- 15:23 से 16:47
  • ऋतु- शिशिर
  • अवधि- सर्दियों का मौसम
  • दिशाशूल- उत्तर

कल बुधवार को माघ सुदी षष्ठी पूर्णरात्रि , श्री मन्दार षष्ठी , श्री शीतला षष्ठी (बंगाल ) ,शुक्र पूर्व में अस्त 10:05 पर , गुरु बाल्यत्व समाप्त 23:46 पर , सर्वदोषनाशक रवि योग 11:49 तक , मूल संज्ञक नक्षत्र समाप्त 11:49 पर , महापात 24:55 से 30:02 तक , श्री विमलनाथ जी ज्ञान ( माघ शुक्ल षष्ठी ) , श्री विश्वेश्वरानन्द जयन्ती , महान क्रान्तिकारी श्री बुधु भगत जयन्ती , श्री कल्वाकुंतला चंद्रशेखर राव जन्म दिवस , श्री वासुदेव बलवंत फडके शहीदी दिवस , श्री कैलाश नाथ काटजू स्मृति दिवस , श्री कर्पूरी ठाकुर स्मृति दिवस व श्री चिमनभाई पटेल स्मृति दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments