वृंदावन। मंदिरों की नगरी वृंदावन में 12 साल के बाद मंगलवार को यमुना तट पर कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का शुभारंभ हुआ। तीन अनि और उनके अखाड़ों के श्रीमहंतों ने ध्वज पूजन किया और उसके बाद उसे मंत्रोच्चारों के मध्य स्थापित किया। बृज मंडल के इस महापर्व में सांसद हेमामालिनी और यूपी के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी मौजूद रहे।
मंगलवार प्रात: तीर्थ नगरी वृंदावन के यमुना तट पर कुंभ पूर्व र्वैष्णव बैठक का शुभारंभ आदिकाल से चली आ रही परंपराओं का निर्वाह करते हुए तीन अनि और उनके 18 अखाड़ों के श्रीमहंतों द्वारा हर्षोल्लास के साथ किया गया। पंच निर्वाणी अनि अखाड़ा के महंत धर्मदास, पंच दिगंबर अनि अखाड़े के महंत किशन दास, महंत गौरी शंकर दास, महंत राजेंद्र दास एवं महंत लाल शरण दास ने विधिविधान से ध्वज का पूजन किया। उसके बाद धर्म ध्वज को स्थापित किया गया। सांसद हेमामालिनी एवं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भी धर्म ध्वज का पूजन कर आरती की। इस महापर्व के अवसर पर बड़ी संख्या में वैष्णव संत एवं महंत उपस्थित रहे।
सांसद हेमामालिनी ने कहा कि वृंदावन कुंभ का आयोजन बहुत ही भव्य और दिव्य हो रहा है। उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और देशवासियों से इस वैष्णव कुंभ में आमंत्रित किया है।
ऊर्जा मंत्री ने बृजभाषा में कहा कि हमारी सरकार को पहले प्रयागराज और अब वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक के आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। यह बांकेबिहारी महाराज और संतों की आशीर्वाद से ही संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि हम यही बांकेबिहारी और संतों से सही प्रार्थना करते हैं यह आयोजन सफल और सुरक्षित हो। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम सभी अपने घर को साफ रखते हंै उसी प्रकार सभी ब्रजवासी और श्रद्धालुजन जो यहां आ रहे हैं, वह भी बात की चिंता करें।
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के ब्रज मंडल के अध्यक्ष हरिशंकर दास नागा ने कहा कि वृंदावन कुंभ में वैष्णव संत महंतों के करीब 250 खालसा यानि शिविर लगाए जा रहे हैं। इसमें सभी वैष्णवजन देश ही नहीं विदेशों से भी इस महापर्व का दर्शन और भक्ति का आनन्द लेने के लिए आते हैं। 25 मार्च तक चलने वाले इस कुंभ मेला में प्रदेश सरकार ने अच्छी व्यवस्थाएं की है। इसके लिए उनका धन्यवाद करते हैं।
नगर में संत महंतों ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
गुरुकुल स्थित काठिया आश्रम से संत महंतों ने धूमधाम के साथा नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली। इस शोभायात्रा के साथ संतों ने कुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया। शोभायात्रा का भक्तों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
यह शोभायात्रा गुरुकुल मार्ग स्थित काठिया बाबा आश्रम से शुरु होकर किशोरपुरा, विद्यापीठ, बाँकेबिहारी बाजार, अठखम्बा, चुुगी चौराहा होते हुए कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंची। शोभायात्रा में संत महंत मंत्रोच्चारण करते हुए पुष्पों छत्रों के साथ चल रहे थे। वहीं बैंडबाजों की धार्मिक धुनों पर वैष्णव जन एवं श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे। यह शोभायात्रा कुंभ क्षेत्र में प्रशे करने के साथ ही सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर काठिया बाबा आश्रम के महंत रासबिहारी दास महाराज, महंत फूुलडोलदास, महंत सच्चिदानन्द, मंहत सुन्दरदास आदि उपस्थित थे।
वृंदावन कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में तीन महा स्नान होंगे
मंदिरों की नगरी वृंदावन हरिद्वार कुंभ से पहले 12 वर्ष के अन्तराल में आयोजित होने वाली कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक मेंं तीन स्नान होंगे। इन तीन स्नान के साथ ही एक शाही पेशवाही यानि भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। जो कि वृंदावन कुं भ क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ ही वृंदावन में भी निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में सभी अखाडा़ें के संत महंत और वैष्णव जन शामिल होंगे।
पहला स्नान – 27 फरवरी
दूसरा स्नान- 9 मार्च
तीसरा स्नान- 13 मार्च
शोभायात्रा – 25 मार्च