Sunday, November 24, 2024
Homeजुर्मदिनदहाड़े केनरा बैंक में फायरिंग कर लाखों की लूट, घटना से दहशत

दिनदहाड़े केनरा बैंक में फायरिंग कर लाखों की लूट, घटना से दहशत

आगरा। दिनदहाड़े ताजनगरी आगरा में तमंचों से लैस बदमाशों ने केनरा बैंक में सात लाख रुपए लूट लिए। बैंक में गोलियां चलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने जब बैंक के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उसमें तीन लुटेरे तमंचों से लैस दिखाई दिए हैं। बैंक में लूट की घटना से दहशत व्याप्त है।

मिली जानकारी के मुताबिक लूट की सूचना मिलते ही एडीजी, आईजी, एसएसपी मौके पर पहुंच गए थे। आईजी सतीश गणेश ने बताया कि पांच टीमें घटना का पर्दाफाश करने के लिए गठित कर दी गई हैं। बैंक के सीसीटीवी फुटेज निकलवा लिए गए हैं। सीसीटीवी फुटेज से कई सुराग हाथ लगे हैं। अपराधियों की तस्वीरें मिल गईं हैं।
आईजी ने बताया कि इस लूट की वारदात में काले रंग की बाइक का इस्तेमाल किया गया था। एक बदमाश बैंक के बाहर खड़ा था, जबकि दो बदमाश बैंक के अंदर घुसे थे। इसके बाद लुटेरों ने हथियारों के बल पर सात लाख रुपए लूट लिए। इरादत नगर क्षेत्र के खेरिया में हुई लूट की वारदात के बाद राजस्थान की धौलपुर पुलिस के अधिकारियों से आगरा के पुलिस अधिकारियों ने संपर्क किया है।


पुलिस को आशंका है कि धौलपुर के किसी गैंग ने लूट की इस वारदात को अंजाम दिया है। आईजी सतीश गणेश का कहना है कि काले रंग की बाइक के नंबर के आधार पर उसके मालिक का पता किया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों का दावा है जल्द इस मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

दो माह में बैंक लूट की दूसरी वारदात

आगरा में 2 महीनों के अंदर बैंकों में लूट की यह दूसरी वारदात हुई है। इसके पहले 15 दिसंबर 2020 को इंडियन ओवरसीज बैंक में डकैती की सनसनीखेज़ वारदात हुई थी। इसमें डकैत 57 लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। बाद में पुलिस ने 50 लाख से ज्यादा की रकम बरामद की गई और लुटेरों को जेल भेजा गया था। लेकिन ठीक 2 माह बाद अब 15 फरवरी को केनरा बैंक में सनसनीखेज लूट से जाहिर हो गया है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बैंक अपराधियों के निशाने पर हैं।

वृंदावन में कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक का ध्वजारोहण के साथ हुआ आगाज

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Tuesday, 16 February 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments