मथुरा। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन सुभाष इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के अन्तर्गत बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया। विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
डीआईसी ओम शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता एवं चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपनी कला का प्रदर्शन किया। चित्रकला में उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को समिति ने पुरस्कार दिए।
कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में तप और साधना से संतों का अपने आराध्य से हो रहा मिलन
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Thursday, 18 February 2021
वहीं दूसरी ओर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनवीर सिंह ने कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य बेहतर हो, इस उद़्देश्य की पूर्ति के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक किया गया।