Tuesday, April 22, 2025
Homeजुर्मबोलेरो की टक्कर से मजदूरी की मौके पर मौत

बोलेरो की टक्कर से मजदूरी की मौके पर मौत

मथुरा। सब्जी मंडी गेट के समीप हाई-वे पर तेज गति से आई बोलेरो गाड़ी ने मजदूर को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत गई बोलेरो को चालक मौका पाकर वहां से भाग गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और जांच शुरु कर दी है।


मिली जानकारी के मुताबिक बीएसए इंजीनियरिंग रोड स्थित जनकपुरी निवासी रामकिशोर (48 वर्ष) सब्जी मंडी में हर दिन की तरह मजदूरी करने के लिए जा रहा था। जैसे ही वह सब्जी मंडी गेट के पास हाईवे से गुजर रहा था तभी हाईवे आगरा की तरफ से तेज गति से आ रही एक बोलेरो लोडिंग गाड़ी ने रामकिशोर में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


इस घटना को देखकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तभी गाड़ी चालक गाड़ी लेकर भग गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments