Tuesday, April 22, 2025
Homeजुर्मसिपाही ने शराब पीकर परिक्रमा मार्ग में काटा हंगामा, वीडियो हुई वायरल

सिपाही ने शराब पीकर परिक्रमा मार्ग में काटा हंगामा, वीडियो हुई वायरल

गोवर्धन। मुखारबिंद मन्दिर के समीप ड्यूटी पर तैनात सिपाही ने शराब के नशे में धुतकर हंगामा किया। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों के बीच शोर मचाया। घटना से क्षेत्र में हलचल मच गई। मौके पर मौजूद सिपाही की लागों ने वीडियो बना ली। जो कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। एसएसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया।

गुुरुवार देर शाम को शेरगढ थाने में तैनात हैड कांस्टेबल नरेशचन्द्र ने शराब के नशे में धुत होकर मुखारबिन्द मंदिर के समीप परिक्रमा मार्ग में जमकर हंगामा किया। वह काफी समय तक परिक्रमा मार्ग में परिक्रमार्थियों के बीच शोर मचाते रहे। खाकी वर्दी को नशे में देख लोगों के कदम थम गए। लोग लड़खड़ाते पुलिसकर्मी की वीडियो बनाने लगे। कुछ ही समय में हैड कांस्टेबल की हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।


एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने मामले को संज्ञान लेते हुए शेरगढ में तैनात हेड कांस्टेबल नरेश चन्द्र को निलंबित कर दिया।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में जांच आयोग के गठन की अपील, 9 मार्च को होगी सुनवाई

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Friday, 19 February 2021
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments