Sunday, November 24, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़लगातार 12वें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, कई शहरों 100 रुपए पहुंचा...

लगातार 12वें दिन बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, कई शहरों 100 रुपए पहुंचा पेट्रोल

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतें लगातार 12वें दिन शनिवार को बढ़ी। इससे दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये पर पहुंच गया है। डीजल का भाव 80.97 रुपये हो गया। शनिवार को पेट्रोल की कीमत 39 पैसे और डीजल 37 पैसे बढ़ी है। दिल्ली में 12 दिन में पेट्रोल 3.64 रुपये महंगा हो चुका है। डीजल इस दौरान 4.18 रुपये महंगा हुआ है। देश में कई जगहों पर पेट्रोल का भाव 100 रुपये तक पहुंच गया है। राजस्थान के गंगानर में बुधवार को भाव 100 रुपये पहुंच गया था। गुरुवार को मध्यप्रदेश में कीमत 100 रुपए पहुंच गईं है।


ऑयल कंपनियां रोजाना पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ा रही हैं। उनका कहना है कि क्रूड की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी है, जिससे घरेलू बाजार में पेट्रोल और डीजल महंगा हो रहा है। हालांकि, क्रूड की कीमतों में हल्की नरमी आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड वायदा 1.7% गिरकर 62.86 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।

महंगे पेट्रोल और डीजल से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। सरकार साफ कर चुकी है कि उसका पेट्रोल और डीजल पर टैक्स घटाने की कोई योजना नहीं है। पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतों में टैक्स की काफी ज्यादा हिस्सेदारी है। इसमें राज्य और केंद्र के टैक्स शामिल हैं। दरअसल, पैसे की कमी का सामना कर रही सरकार के लिए पेट्रोल और डीजल पर टैक्स आमदनी का बड़ा जरिया बन गया है।

अलग-अलग शहरों में शनिवार को पेट्रोल के भाव (प्रति लीटर रुपये में)

  • नई दिल्ली – 90.58
  • कोलकाता – 91.78
  • मुंबई – 97.00
  • चेन्नई – 92.59
  • नोएडा – 88.92
  • बेंगलुरु – 93.61
  • चंडीगढ़ – 87.16
  • जयपुर – 97.46
  • लखनऊ – 88.86
  • पटना – 93.22

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments