Saturday, April 12, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़के.डी. हास्पिटल में 86 साल के रंगीलाल की सफल सर्जरी

के.डी. हास्पिटल में 86 साल के रंगीलाल की सफल सर्जरी


हड्डी रोग विशेषज्ञों ने प्रत्यारोपित किया कूल्हा


मथुरा। के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विक्रम शर्मा, डा. विवेक चांडक और उनकी टीम ने फरह, मथुरा निवासी 86 वर्षीय रंगीलाल के कूल्हे का सफल प्रत्यारोपण कर उनकी उम्मीदों को पुनः जिन्दा कर दिया है। कूल्हा प्रत्यारोपण के बाद रंगीलाल अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं तथा बिना किसी सहारे के चल-फिर रहे हैं।


ज्ञातव्य है कि अक्टूबर महीने में फरह निवासी रंगीलाल अचानक गिर गए और उनका कूल्हा टूट गया। उम्रदराज रंगीलाल के परिजनों ने मथुरा के कई चिकित्सालयों में उन्हें दिखाया लेकिन हर किसी ने उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी वजह थी उनके हार्ट और फेफड़ों में परेशानी की। कोरोना संक्रमण के चलते परिजन उन्हें दिल्ली नहीं ले गए और वह लगभग पांच माह तक बिस्तर पर ही पड़े रहे। आखिरकार दर्द से कराहते रंगीलाल के परिजनों को उम्मीद की आखिरी किरण के.डी. मेडिकल कालेज-हास्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर में दिखी और एक दिन वे हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. विवेक चांडक से मिले।


डा. चांडक ने वृद्ध रंगीलाल की कुछ जांचें कराईं। जांचों से पता चला कि रंगीलाल का हार्ट 15 प्रतिशत ही काम कर रहा है तथा उनके बांए फेफड़े में भी परेशानी है। आखिरकार डा. चांडक ने परिजनों को वास्तविकता से अवगत कराने के बाद दर्द से कराहते रंगीलाल के कूल्हे को प्रत्यारोपित करने की सलाह दी। परिजनों की स्वीकृति के बाद डा. विक्रम वर्मा, डा. विवेक चांडक, डा. निखिल गुप्ता, निश्चेतना विशेषज्ञ डा. विदुषी शर्मा तथा ओटी टेक्नीशियनों के सहयोग से रंगीलाल का कूल्हा प्रत्यारोपित किया गया।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में जांच आयोग के गठन की अपील, 9 मार्च को होगी सुनवाई

Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Friday, 19 February 2021


डा. विवेक चांडक का कहना है कि रंगीलाल की उम्र और अन्य परेशानियों को देखते हुए सर्जरी काफी कठिन थी। यह खुशी की बात है कि सर्जरी सफल रही और रंगीलाल पुनः चलने-फिरने लगे। रंगीलाल के परिजनों ने सफल सर्जरी के लिए के.डी. हास्पिटल के चिकित्सकों का आभार माना है। आर.के. एज्यूकेशन हब के अध्यक्ष डा. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल, डीन डा. रामकुमार अशोका, चिकित्सा अधीक्षक डा. राजेन्द्र कुमार ने सफल सर्जरी के लिए चिकित्सकों की टीम को बधाई देते हुए वृद्ध रंगीलाल के सुखद और स्वस्थ जीवन की कामना की।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments