कोसीकलां। बुधवार को शेरगढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 के टेस्ट के लिए युवाओं का जमावड़ा लग गया। सेना में भर्ती होने की प्रक्रिया की तैयारियों के लिए युवा कोरोना टेस्ट कराने के लिए आए थे।
आगामी दिनों में सेना में भर्ती की तैयारियां कोसीकलां क्षेत्र के गांव के युवा जोर-शोर से कर रहे हैं। सैकड़ों की संख्या में फ़ौज की भर्ती की प्रक्रिया की तैयारी के लिए कोविड टेस्ट कराने आये हुए थे। जिसे लेकर पुलिस के द्वारा सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गए।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी गिरेन्द्र पाल सिंह ने डॉक्टरों की टीम को तैनात कर सभी का बारी बारी से कोविड टेस्ट कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में युवा दिखाई दिए। जिनके अंदर सेना में भर्ती होने का अलग ही उत्साह दिखाई दे रहा था।
डॉक्टरों के मुताबिक फ़ौज की भर्ती के लिए कोविड टेस्ट कराने आने वाले युवाओं के लिए समुचित व्यवस्था की जा चुकी है। 28 फरवरी को आगरा में होने वाली भर्ती प्रकिया के लिए प्रतिदिन लोगो के टेस्ट किये जायेंगे। जिससे किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो सके। इस दौरान मौके पर मौजूद युवाओं ने सरकारी प्रकिया के तहत सभी नियमों का पालन करते हुए अपना कोविड टेस्ट कराया।
यमुना एक्सप्रेव वे पर अनियंत्रित टैंकर ने इनोवा को मारी टक्कर, कार सवार 7 की मौत
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Tuesday, 23 February 2021