Tuesday, November 26, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़यूपी की राज्यपाल ने बरसाना में राधारानी के किए दर्शन, श्रद्धालु घंटों...

यूपी की राज्यपाल ने बरसाना में राधारानी के किए दर्शन, श्रद्धालु घंटों हुए परेशान

बरसाना। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बुधवार को राधारानी मंदिर में दर्शन करने बरसाना पहुंची। इस दौरान मंदिर सेवायतों ने विधि विधान के साथ राज्यपाल से राधारानी की पूजा अर्चना कराई। वहीं मंदिर रिसीवर ने महामहिम को राधाकृष्ण का स्मृति चिन्ह भेंट किया।

बुधवार को उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल सुबह 11:30 बजे गोवर्धन से बरसाना पहुंची। जहां उन्होंने राधारानी मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान मंदिर रिसीवर डॉ. कृष्ण मुरारी गोस्वामी ने उनको ठाकुर राधाकृष्ण का स्मृति चिन्ह भेंट किया। राज्यपाल ने हाथ जोड़कर मंदिर सेवायतों को राधे-राधे बोला। दर्शन करने के पश्चात मंदिर परिसर से बरसाना का विहंगम दृश्य देखा। वहीं मंदिर सेवायत नत्थो गोस्वामी ने राज्यपाल को बरसाना और राधारानी की महिमा का वर्णन किया।

राज्यपाल के बरसाना आगमन से श्रद्धालु घंटों रहे परेशान


राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के बरसाना आगमन पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक राधारानी मंदिर को खाली करा दिया। वहीं गोवर्धन बरसाना मार्ग तथा मंदिर मार्ग पर वाहनों के आवागमन पर रोक गला दी। इस दौरान दिल्ली सहित देशभर से राधारानी के दर्शनों के लिए आस्था लेकर आए श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्हें पुलिस ने मंदिर के आसपास भी नहीं आने दिया। वहीं पुलिस प्रशासन ने जगह जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं के साथ स्थानीय लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी। स्थानीय लोग भी अपने घरों से नहीं निकल सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments