वृंदावन। चार संप्रदाय आश्रम में स्वामी भक्तमाल दास की पुण्य स्मृति में रक्तवीर क्लब द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर के आयोजन में लाइफ केयर चैरिटेबल ब्लड बैंक का सहयोग रहा। शिविर में रक्तवीरों द्वार 50 यूनिट रक्त दान किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि महंत सुतीक्ष्ण दास महाराज एवं महंत फूलडोल बिहारी दास ने शिविर में रक्तवीरों ने बढचढ कर भाग लिया। संस्थापक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि रक्त वीरों के सहयोग से हमारी संस्था के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। वहीं, उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान करने से तीन व्यक्तियों की सहायता होती है।

मीडिया प्रभारी केके अग्रवाल (आशु भैया) ने बताया कि हमारी संस्था का नारा है ‘एक बार रक्तदान करें और तीन जान बचाए’। वहीं उन्होंने बताया कि हमारी संस्था के द्वारा लगातार यह पांचवा रक्तदान शिविर लगाया गया है। जिसमें नगरवासी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्येक शुगर में हमारी उपेक्षा से ज्यादा नगर वासियों के द्वारा रक्तदान किया जा रहा है।
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Sunday, 28 February 2021