बरसाना। बरसाना के सुप्रसिद्ध राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं की जेब काटने वाली दो महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जेबकट महिलाओं के पास से पुलिस ने 3250 रुपए और एक आधार कार्ड बरामद किया है।
थाना प्रभारी आजादपाल सिंह ने बताया कि राधारानी मंदिर से भरतपुर की रंजीत नगर कालोनी निवासी मां और उसकी बेटी सोनिया और सूरजवती को श्रद्धालुओं की जेब काटने के मामले में गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
नहर में डूबे युवक की जान बचाने को दरोगा ने लगा दी छलांग, सकुशल घर पहुंचाया
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Monday, 1 March 2021