Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedआज का राशिफल: 04 मार्च 2021, बृहस्पतिवार

आज का राशिफल: 04 मार्च 2021, बृहस्पतिवार

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। प्रसन्नता रहेगी। मेहमानों का आवागमन होगा। व्यय होगा। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। व्यर्थ समय नष्ट न करें। रुका पैसा मिलेगा। अधिक स्वास्थ्यकर जीवनशैली पर अपना फोकस करेंेएक्सरसाइज करना शुरू करें और खाने में भी अधिक स्वास्थ्यकर विकल्प शामिल कर अपनी डाइट को संतुलित करेंे स्वास्थ्य समस्याओं के लिए घरेलू उपाय अपनाएं ।

वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
आप आसानी से आगे होने वाली बातों का अनुमान लगा लेते हैं ǀ आपकी संचार क्षमता भी प्रभावशाली और नजरिया खुला है,इसीलिए जो आप चाहते हैं उसके लिए बहुत मेहनत करें ǀ हमेशा गलतियाँ ढूँढने की फिराक में रहने वाले आक्रामक लोगों के साथ उलझने से बचें ǀ मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। दूर रहने वाले व्यक्तियों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है। नई योजनाओं का सूत्रपात होने के योग हैं। कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। व्यर्थ संदेह न करें। योग और ध्यान से बहुत आराम मिलेगा ।

मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आपका संकल्प दृढ है तथा आप आत्मविश्वास से भरे हैं , आप कम ही समय में अच्छे परिणाम प्राप्त कर पायेंगे । चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि सम्भव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा। प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है। कार्य में विलंब के भी योग हैं। आर्थिक हानि हो सकती है। पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा। ǀजरुरतमंदों ,चाहे बच्चे हों या बूढ़े,उनकी मदद करें ǀ ऐसे करने से ही आप सही रास्ते पर चल पायेंगे चाहे आपको अभी इस पर चलने में कोई भी परेशानी आ रही हो ǀ

कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
यह समय अपने लक्ष्य के लिए गंभीरता से कोशिश करने का है । बेरोजगारी दूर होगी। विवाद न करें। संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है। आय बढ़ेगी। मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा। मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे। अनायास धन लाभ के योग हैं। व्यापार में वांछित उन्नति होगी। देर रात तक न जागें ǀ कोशिश करें कि अपनी सुबह की नींद का लालच छोड़कर उस समय का उपयोग अपनी सेहत को अच्छी बनाने के लिए करें।

सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कुछ देर एकांत में बैठें और खुद के विषय में विचार जरूर करें क्योंकि आप ऊर्जावान हैं और ऊर्जा का उपयोग सही जगह नहीं हो रहा है ǀ जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे। विवादों से दूर रहना चाहिए। पिता से व्यापार में सहयोग मिल सकेगा। सरकारी मसले सुलझेंगे। सकारात्मक सोच बनेगी। बेहतर मार्गदर्शन के लिए,अपनी अंतरात्मा की आवाज सुनें और मानें जो आपको इन्ही बातों का ध्यान रखने को कहेगी ǀ

कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आप प्रेरणा से भरे हैं और काफी अच्छी स्थिति में भी हैं ǀ आपका दिमाग सक्रिय है और इसमें नए नए विहार और नीतियां आती रहती हैं ǀ रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। नए कार्यों से जुड़ने का योग बनेगा। पारिवारिक जीवन सुखद नहीं रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। इच्छित लाभ होगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा हो सकती है। लत वाली चीजों जैसे तम्बाकू , अल्कोहल आदि से दूर रहना है क्योंकि इनसे आपके स्वास्थ्य को गंभीर खतरा हो सकता है।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
दिन शांत और तनावरहित रहेगा ǀ आज अच्छा वित्तीय लाभ होने की सम्भावना तो बनी हुई है , लेकिन अपने खरीदारी के खर्चो पर भी नजर रखें ǀ नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति के योग हैं । यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय से अधिक व्यय न करें। परोपकार में रुचि बढ़ेगी। किसी हिस्से में दर्द महसूस कर सकते हैं केआराम करें और कोई अच्छा सा,खुश कर देने वाला संगीत सुनें,आपको काफी राहत महसूस होगी ǀ

वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
राज्यपक्ष से लाभ होगा। अपने काम से काम रखें। दांपत्य सुख प्राप्त होगा। आज आप बिलकुल स्पष्ट सोच रहे हैं और आप मुश्किल योजना बनायेंगे और उसे बहुत अच्छी तरह कार्यान्वित भी कर पायेंगे ǀ अपने अधूरे काम आज पूरे कर दें और चिंतामुक्त हो जाएँ ǀ विवाद को बढ़ावा न दें। भागदौड़ रहेगी। आय में कमी हो सकती है। किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी। आज अपना ध्यान रखने के लिए बहुत अच्छा दिन है और इसका प्रयोग अपने फिटनेस सम्बन्धी लक्ष्य को प्राप्त करने में करें ǀ

धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
केवल दूसरों की परवाह करने के लिए अपनी इच्छाओं का बलिदान न करें ,जो आपको भी अच्छा लगे,वही करें ǀ किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा। संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल निकलेगा। लापरवाही से काम न करें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी। लेन-देन में सावधानी रखें, जोखिम न लें। आज अपना फिटनेस कार्यक्रम घर से शुरू कर सकते हैं ǀ

मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
खुशियाँ मनाने का समय है ǀ यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। आय में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें। आकस्मिक लाभ व निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नाता रहेगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम आएँगे। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें। आज का दिन अपने साथ बहुत सी सकरात्म्ह भावनाएँ लाएगा और आप का स्वास्थ्य भी बहुत अच्छा रहेगा।

कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आप काफी खुश और फ्लर्ट वाले मूड में होंगे ǀ अपनी दिनचर्या बदलें ǀ इसमें फिटनेस को जगह दें ǀ किसी मनोरंजक गतिविधि में शामिल हो सकते हैं ǀ कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा। योजना फलीभूत होगी। नए अनुबंध होंगे। कष्ट होगा। पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी। कार्य में नवीनता के भी योग हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है , आराम को जगह दें।

मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
ध्यान को केन्द्रित रखने की जरुरत है ǀ थोडा सा मानसिक अभ्यास करें और दूसरों से सलाह ना लें क्योंकि अलग-अलग सलाह से आप और भी उलझते जायेंगे ǀ कानूनी अड़चन दूर होगी। अध्यात्म में रुचि रहेगी। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें। कार्य का विस्तार होगा। दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप से बचें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विलासिता के प्रति रुझान बढ़ेगा। आपका व्ययसायिक विवेक आज शीर्ष स्तर पर रहेगा।

  • ज्योतिषाचार्य पवन निशान्त
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments