कोसीकलां। रविवार सुबह कोसीकलां की भातु कॉलोनी के समीप नाले में एक युवक का शव मिला। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
रविवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब भातु कालोनी के समीप गंदे नाले में एक युवक का शव स्थानीय लोगों द्वारा देखा गया। लोगों ने पुलिस को शव के बारे में बताया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला और उसकी पहचान करने का प्रयास किया। स्थानीय लोगों ने शव की पहचान हरदेव गंज निवासी गुलाब पुत्र दौलतराम के रुप में की है। पुलिस ने उसके परिजनों को सूचित किया।
कुछ स्थानीय लोगों का इस केस को लेकर कहना है कि किसी अज्ञात वाहन से टक्कर से युवक नाले में गिर गया। नाले में कूड़ा, कचरा और सिल्ट जमा होने के कारण युवक फंस गया होगा। नाले में उसकी दम घुटने से मौत होने की आश्ांका जताई जा रही है। तो कुछ लोग युवक की हत्या की भी आशंका जता रहे हैं। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
वृंदावन कुंभ का 9 मार्च को होगा दूसरा शाही स्नान, 250 महामण्डलेश्वर पेशवाई में होंगे शामिल
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 6 March 2021
बताया जा रहा है कि मृतक गुलाब अनाजमंडी में मजदूरी कर अपने परिवार का भरणपोषण करता था।
कोसीकलां थाना प्रभारी प्रमोद पंवार से इस संबंध में सीयूजी मोबाइल नंबर पर कई बार संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन थाना प्रभारी द्वारा फोन न उठाने के कारण संपर्क नहीं हो सका।