- सूरदासजी ने जगाई थी स्त्रीवादी चेतना: गीतांजलि शर्मा
- आगामी वर्षों में परसौली में होगा भव्य सूरदास महोत्सव
मथुरा। वृंदावन में होने वाले सूरदास महोत्सव के आयोजन से पहले कथक नृत्यांगना गीतांजलि शर्मा ने गोवर्धन के परसोली में स्थित सूरदासजी की साधना स्थली पर जा कर दीप प्रज्ज्वलित कर व माल्यार्पण किया और सूरदास महोत्सव के सफल आयोजन की कामना की है।
संत शिरोमणि सूरदास को नमन करते हुए सूर कुटी पर गीतांजलि शर्मा और उनके समूह ने भजनों का गायन भी किया। कृष्णाकांत शर्मा ने सबसे पहले एसो चटक रंग डारो श्याम… भजन से शुरुआत की, जिसके बाद गीतांजलि शर्मा ने मईया मोरी मैं नहीं माखन खायो.. भजन सूरदासजी को समर्पित किया। इसके उपरांत साधना गोस्वामी ने अंखियाँ हरि दर्शन की प्यासी… से उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
गीतांजलि ने कहा कि वह गोवर्धन की बेटी हैं। बचपन से ही सूरदासजी के चरणों मे एक छोटा सा प्रयास करना चाहती थी, जिस दिशा में इस वर्ष भी वृंदावन में 10 व 11 मार्च को सूरदास महोत्सव का अन्नत आरंभ होगा।
गीतांजलि शर्मा ने कहा कि सूरदासजी को ज़्यादातर भक्त कवि के रूप में ही जानते हैं, किंतु बहुत सारे आधुनिक विद्वानों का मत यह भी है कि सूरदासजी लोक हितकारी व स्त्रीवादी चेतना भी उनकी पीड़ा का विषय था। सूरदास महोत्सव की स्थापना के पीछे सुर की यह चेतना मुख्य आकर्षण का विषय है, गीतांजलि का यह कहना है कि सुर की व्यापक दृष्टि को संगीत व नृत्य के माध्यम से हम अपना सम्मान प्रस्तुत कर रहे हैं । सूरदास महोत्सव के माध्यम से देश वा विदेशों के जाने माने नृत्य व संगीत गुरु इस आयोजन में अपनी प्रस्तुति देंगे ।
आने वाले समय में यह महोत्सव शास्त्रीय संगीत व नृत्य जगत के महोत्सवों में से एक प्रमुख महोत्सव के नाम से जाना जायेगा और यह महोत्सव पूरे विश्व में विस्तारित होकर बुलंदियाँ छुएगा। पद्मश्री अनूप जलोटा सूरदास महोत्सव में प्रथम दिन अपनी प्रस्तुति देंगे।
उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी, डॉ. मुकेश आर्य बंधु ने शुभकामनायें देते हुए कहा कि ब्रज की पावन धरा पर भव्य महोत्सव का आयोजन सफल हो और इस से सभी बृजवासी जुड़ें।
सूर कुटी पर मुख्यरूप से गीतांजलि शर्मा, कृष्णकांत शर्मा, साधना गोस्वामी, वृषभान गोस्वामी, माधव शास्त्री, रश्मी शर्मा, दीक्षा सिंह, अक्षिता सिंह, दीपेश राजपाल आदि उपस्थित रहे ।
वृंदावन कुंभ का 9 मार्च को होगा दूसरा शाही स्नान, 250 महामण्डलेश्वर पेशवाई में होंगे शामिल
Posted by Neo News-Har Pal Ki Khabar on Saturday, 6 March 2021