लखनऊ। कोरोना संक्रमण इन दिनों थम गया है, लेकिन पूरी तरह से समाप्त नहीें हुआ है। चिंता इस बात की बनी हुई है, इस वैश्विक महामारी के एक वर्ष बीत जाने के बाद भी केस सामने आ रहे हैं। उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटों में 128 कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। जबकि वर्तमान में 1689 कोरोना संक्रमित लोग हैं। पूरे उत्तरप्रदेश में पिछले एक दिन में 110 कोरोना संक्रमित स्वस्थ्य हो चुके हैं।
