वृंदावन। कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक में भक्तों के लिए भंडारे के आयोजन करने के लिए समाजसेवी द्वारा लगाए गए शिविर में एक मशीन लोगों के आकर्षक का केन्द्र बनी हुई है। बिजली से चलने वाली इस मशीन में एक घंटे में 2 हजार रोटी बनकर तैयार हो रही है। शिविर में भोजन प्रसाद के लिए आने वाले लोग मशीन बड़़े ही अचरज के साथा देख रहे हैं।
बसेरा गु्रप द्वारा लगाए गए इस शिविर की व्यवस्थाओं को देख रहे ऋषि कुंतल ने बताया कि सुबह दस से रात के नो बजे तक शिविर में भोजन प्रसाद की व्यवस्था निरंतर चल रही है। इस व्यवस्था के लिए रोटी बनाने की ऑटोमेटिक मशीन लगाई गई है। जो कि एक घटे में दो हजार हजार रोटी तैयार कर दे रही है। बिजली से चलने वाली इस मशीन में सिर्फ आटा डाला जाता है। बाकी बेलने और सेकने का कार्य मशीन द्वारा किया जा रहा है। यह रोटी बनाने की ऑटोमेटिक मशीन लोगोंं के लिए उत्सुकता का कारण बनी हुई है।