मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आध्यात्म में रूचि बढेगी विचार शक्ति विकसित होगी। आपमें सकारात्मक ऊर्जा बनी रहेगी। दूर से शुभ समाचार मिलने के योग है । आप आशावादी रहेंगे एवं संसाधनो तथा उनके उपयोग में आपका विश्वास बना रहेगा। आप अपनी भावनाएं स्पष्ट रुप से व्यक्त कर पाएंगे।आज घर पर या काम पर आपसे की गयी मांगो को लेकर थकावट महसूस कर सकते हैं। आपको कुछ समय इससे बाहर निकलकर सोचना होगा और काम के लिये योजना बनानी होगी। जैसे की आप जानते है आप मुश्किल तरीके से काम करते हैं। सफलता के योग है। जल्दबाजी से बचना व नींद भरपूर लेना स्वास्थ्य के लिए उचित रहेगा।
वृष (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वे, वो)
मनेजमेंट के कार्य सफल होंगे । मेहनत के लिए उर्जा पर्याप्त रहेगी । आपमें करुणा एवं सहानुभूति होने के कारण लोग आपके पास सारे राज खोल देते है। आज आप किसी अंतर्मुखी व्यक्ति को उसकी समस्याओं के बारे में बोलने हेतू सहायता करेंगे। आप उनकी समस्याएं सुलझानें में भी सक्षम हो सकते है।आप एक असफल परियोजना पर समय बर्बाद कर हारा हुआ महसूस कर सकते हैं। समय एवं ऊर्जा का अपव्यय न करें एवं आपको तरोताज़ा करने वाले किसी परियोजना पर काम करें। भोजन शुद्धि पर ध्यान रखें।
मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
भावनात्मक रुप से आपका कठिन समय चल रहा है तथा आपके कठिन समय में थोड़ा और समय लगेगा। परंतु आपके अपने लोगों से आपको करुणा एवं सहानुभूति प्राप्त होगी। जल्द ही यह समय भी निकल जाएगा। आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। सहजता से क्षुब्ध भी हो जायेंगे। भ्रमण करने आदत डाले स्वास्थ्य लाभ के लिए आवश्यक है। दुश्मन आपके व्यवहार से प्रभावित हो निस्तेज होंगे।
कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
धार्मिक वृत्ति बढेगी । बुजुर्गो की सेवा फलदायी होगी । काम पर ,लोगो पें दबाव न डालें। इससे आपके बारे में लोग बुरा सोचेंगे। धोखाधड़ी से सतर्क रहे। पुरुष विशेष ध्यान रखे। लेखनकार्य से मन खुश होगा। आपके इरादो से संबंधित पुस्तकों का संदर्भ लें। यह पुस्तकें आपको यशस्वी योजनायें बनाने में मार्गदर्शन करेगी। लाइफपार्टनर पर भरोसा रखें। समय पर भोजन लें।
सिंह (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आध्यात्म व शास्त्रोक्त विचार आपको सकारात्मक ऊर्जा देंगे । आपके प्रियजनों का प्यार एवं देखभाल आपके लिये हिम्मत बढ़ाने वाले साबित होंगे तथा आपको कुछ रचनात्मक एवं परिणामकारक कार्य करने हेतू उत्तेजनख देंगे। आज आपको किसी चिंता का सामना करना पड़ सकता है। ज्ञान हमें समर्थ बनाता है इसलिए यथासम्भव जानकारी इकठ्ठा करने की कोशिश करें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। सच्चाई जान लेने पर ही कोई निर्णय लें। थकान को मेहनत में बदलें। रात्रिकालीन मनोरंजन का समय मिलेगा लाभ उठाएँ।
कन्या (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बहुमुखी प्रतिभा के धनी हो मेहनत व भाग्य दोनों ही आपके मनोबल को बढाएंगे। आपकी विश्लेषण एवं नयी कल्पनाये अमल में लाने की क्षमता आपको काफी मदद करेगी। आप अपनी परियोजनायें समय से पूर्व खत्म करने में कामयाब होंगे।
आपकी इच्छाओं में आपके सहकर्मी, आपके दोस्त या अन्य पारिवारिक सदस्यों का हस्तक्षेप न होने दें। संभावना बनती है कि आपके विचार या कल्पनाओं को वे पसंद नही करेंगे परंतु आपको जो सही लगे वो करना चाहिये। आपके सपने एवं इच्छाएं आपकी है जिसे आपको पूरा करना होगा। पानी का सेवन कम न करें बल्कि बढाएँ स्वास्थ्य लाभ होगा।
तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
रचनात्मक कार्य सफल होंगे । दूर की चिंता से ध्यान हटेगा परन्तु आपको कुछ ना कुछ परेशानी है और आप इसके स्पष्टीकरण या कारण की खोज में है। आपकी चिंताओं का हल आपको मिलेगा। आपको जो सही लगें उसके अनुसार ही कार्य करते रहें।
परिवार के सदस्य, विशेष रूप से बच्चे आपके स्नेह और देखभाल के लिए आपकी ओर मुड़ेगें। महिलाएँ उनके समय पर माँग द्वारा बहुत थकान अनुभव करेंगीं । विश्राम के लिए समय निकालें। बाहर के खाने से परहेज करें।
वृश्चिक (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
रोजगार के लिए प्रयास अनुकूल व सफल होंगे। मनोरंजन पर समय बिताना पसन्द करेंगे ।आप उन लोगों को उत्साहित करोगे जिनके साथ आप कार्य करते हैं। आपको नुकसान पहुँचाने का कारण बने व्यक्ति पर दया दिखाना या उसे माफ करना आपके लिये आज मुश्किल होगा। ऐसा करने हेतू अत्यधिक समझ की आवश्यकता होती है। परंतु हर व्यक्ति के बारें मे सहानुभूति रखने की आपकी क्षमता आपको ऐसे व्यक्ति को माफ करने में सहायता करेगी। आपका मजाकिया स्वभाव आपको मित्रों और दूसरे लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय बनाता है जिनसे आप आज मिलते हैं। मंथन कम करें व बाहरी समाज का मूल्यांकन कर कार्य करें।
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
भगवान पर विश्वास और भरोसा बढेगा ।आपके अपने लोगों से आपको करुणा एवं सहानुभूति प्राप्त होगी। जल्द ही यह समय भी निकल जाएगा। भावनात्मक रुप से आपका कठिन समय चल रहा है तथा थोड़ा और समय लगेगा। आज आप निष्क्रियता एवं थकावट महसूस करेंगे। यह आपके सक्रिय स्वभाव के विपरीत होगा। सहजता से क्षुब्ध भी हो जायेंगे। जीवनसाथी को आपके कारण अगर कोई खुशी मिलती है तो वो कर दें बहुत लाभ होगा। आराम को जीवन में अवश्य स्थान दें।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
मनोबल में वृद्धि होगी । आप एक जन्मजात प्रेमी हैं जो अनुभव करता है कि जीवन प्रेम के बिना जीने योग्य नहीं है और आज आप एक ऐसे व्यक्ति से मिल सकते हैं जो ऐसे ही समान विचार साझा करता हो ।कामकाजी महिलाओं के लिए एक अनुकूल दिन रहेगा। शनि भगवान का ध्यान करें व हल्का भोजन करने की सलाह दी जाती है।
कुंभ (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
यद्यपि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरों के साथ को पसंद कर सकते हैं, आज आप स्वयं के स्वप्न संसार में हो सकते हैं। आप अकेलेपन की भी तलाश कर सकते हैं और स्वयं से खुश रह सकते हैं। आपका आविष्कारक तथा रचनात्मक दिमाग आपको कुछ नया खोजने में मदद करेगा। आपकी रचनात्मक खोज आपको प्रशंसा तथा पहचान दिलायेगी। समय बर्बादी से बचें। अंग्रेजी दवाओं से सावधान रहना होगा।
मीन (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आपकी फुर्तीली ऊर्जा और आपके चारों ओर प्रेम तथा सुंदरता उन्हें प्रोत्साहित करती है। आज आप जिन लोगों से मिलेंगे उनके लिए आप एक प्रेरणा होंगे। आप किसी ज्ञानी डॉक्टर या उसी प्रकार के समान ज्ञानी व्यक्ती से मिलोगे जो आपको अपने भ्रामक दुनिया से बाहर आने में मदद करेंगे । यह आपको असली दुनिया से दूर ले जा रहा था। आध्यात्मिक विचार मनोबल बढ़ाएंगे। तले हुए पदार्थ से परहेज़ उचित है। आपकी बुध्दि पर आपके परिवार , दोस्त व सहयोगियों को गर्व होगा।
- ज्योतिषाचार्य पवन निशान्त