मथुरा। रविवार को पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के ठाकुर द्वारकाधीश मंदिर में छाक लीला मनोरथ का आयोजन किया गया। मनोरथ की आरती कांकरोली के राजकुमार गोस्वामी वेदांत कुमार के द्वारा की गई। इस भव्य छाक मनोरथ लीला को देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़े।
कांकरोली राजकुमार गोस्वामी वेदांत कुमार ने बताया कि यह लीला प्रतिवर्ष की आती है। इसमें भगवान कृष्ण के द्वारा लीला का वर्णन किया जाता है। वही मंदिर के मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होते रहते हैं। श्रद्धालुओं से अपील है कि वे ऐसे भव्य दर्शनों का लाभ उठाएं।