Saturday, February 1, 2025
Homeजुर्मश्रीनाथ अपार्टमेंट में बने सेनिक के बंद मकान में लाखों की चोरी...

श्रीनाथ अपार्टमेंट में बने सेनिक के बंद मकान में लाखों की चोरी से हड़कंप


मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र स्थित श्रीनाथ अपार्टमेंट में बने मकान में लाखों रुपए के गहने, कीमती सामान और हजारोें रुपए चोरी हो गए। बंद मकान एक सेनिक का है। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल शुरु कर दी है।


श्रीनाथ अपार्टमेंट में स्थित सेनिक के बंद मकान को चोरों ने अपना निशाना बनाया। रसोई का जंगला काटकर मकान में दाखिल हुए चोरों ने करीब 6 लाख रुपए के गहने और करीब 25 हजार रुपए चोरी कर ले गए।
बताया जा रहा है कि मकान स्वामी सेना में है। वह ज्यादातर कोटा में रहते हैं। महीने में एक झ्रदो बार अपने मकान पर आते हैं। ज्यादा समय यह मकान बंद रहता है।


वहीं अपार्टमेंट में रहने वाले सुमन कटारा का कहना है की सोसाइटी में लगे कैमरे ज्यादातर खराब हैं। सोसायटी के नाम पर हम से 500 रुपए लिए जाते हैं। गेट बंद कॉलोनी होने के बावजूद सेनिक के मकान में चोरी हो गई है। पुलिस को घटना की जानकारी दे दी है। पुलिस और फॉरेसिक टीम जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments